"मूर्खतापूर्ण " , श्रेयस अय्यर ने रॉकेट थ्रो से बेन स्टोक्स को कर दिया था रन आउट , अब इंग्लैंड कप्तान ने खुद की लापरवाही पर दी सफाई

Ben Stokes Run out, दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स रन आउट हो गए थे. श्रेयस अय्यर ने अपनी बेहतरीन थ्रो से स्टोक्स को रन आउट कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Ben Stokes Run out, रन आउट होने पर बोले बेन स्टोक्स

Ben Stoekes on Run Out in 2nd Test: दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (IND vs ENG)  की दूसरी पारी के दौरान बेन स्टोक्स को श्रेयस अय्यर (shreyas iyer direct throw) ने अपनी बेहतरीन थ्रो से रन आउट कर दिया था. स्टोक्स के रन आउट होने के बाद से इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई थी. स्टोक्स का विकेट गिरना इंग्लैंड के लिए मैच से हाथ धोने के बराबर था. दूसरे टेस्ट में मिली हार और खुद के रन आउट होने को लेकर स्टोक्स ने बात की और कहा कि यह उनकी मूर्खता थी जिसके कारण उन्होंने तेज रन लेने का फैसला किया था. इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं ड्रेसिंग रूम में इसको लेकर बात कर रहा था. यह उन सपनों में से एक था जहां आप तेजी से दौड़ने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन आप दौड़ नहीं सकते."

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: बाकी के टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की होगी भारतीय टीम में वापसी ? राहुल द्रविड़ ने दिया जवाब

"पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने बताया, क्यों जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने पर बेन स्टोक्स ने बल्ला छोड़ दिया था Jasprit Bumrah'

Advertisement

Advertisement

स्टोक्स ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, " मुझे पता था कि मुझे और तेज दौड़ना होगा लेकिन किसी कारण से मैं ऐसा नहीं कर सका, यह वास्तव में कुछ सेकंड के लिए  था. आप अब तक सोच रहे होंगे कि 32 साल की उम्र में मैं ऐसा नहीं करना सीखूंगा, यह पहली बार नहीं है कि मैं कुछ करते हुए रन आउट हुआ हूं जो मूर्खता है. मैं हमेशा कुछ ऐसा करता हूँ जो चर्चा का विषय होता है, चाहे अच्छा हो या बुरा, है ना,"

Advertisement

बता दें कि दूसरी पारी में स्टोक्स 11 रन ही बना सके थे. वहीं, पहली पारी में स्टोक्स के नाम 47 रन दर्ज था. भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था. अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज के पहले टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने 28 रन से हरा दिया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Virat Kohli Fine BREAKING: Sam Konstas विवाद मामले पर विराट को बड़ा झटका, मिली ये सजा | IND vs AUS
Topics mentioned in this article