ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर (Ben Sawyer) को दो साल के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. सॉयर 2018 से ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे. वह द हंड्रेंड में बर्मिंघम फीनिक्स के मुख्य कोच भी हैं और साथ ही महिला बिग बैश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं.
सॉयर सोमवार को बे ओवल में ट्रेनिंग शिविर के दौरान वाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम का लोकप्रिय नाम) के साथ जुड़ गए. उनके शुरुआती दो टूर्नामेंट बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल और उसके बाद होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा होगा.
T20 वर्ल्ड कप से पहले विराट, रोहित, राहुल पर भड़के कपिल देव, गुस्से में बोल दी यह बड़ी बात
सॉयर ने कहा, ‘‘मुझे इस वाइट फर्न्स समूह में काफी प्रतिभा नजर आती है और मैं उनकी क्षमता को निखारने में मदद करने को लेकर आशावादी हूं जिससे कि वे अपने क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाएं. यह निश्चित तौर पर सीखने वाली प्रक्रिया होगी क्योंकि मुझे खिलाड़ियों को जानने का मौका मिलेगा और वे मुझे, मेरी क्रिकेट रणनीति और कोचिंग शैली को जान पाएंगे.''
टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि सॉयर टीम में नए विचार और रणनीति लेकर आएंगे.
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe