Big Bash League में ऐसा कभी नहीं हुआ, मैदान पर काफी देर तक बजती रही तालियां, देखें VIDEO

मेलबर्न रेनेगेड्स के फील्डर पूरी पारी में बस गेंद को मैदान के बाहर से वापस लाते रहे हैं और यह बल्लेबाज उसे वापस हवाई यात्रा पर भेजता रहा.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
पिछले मैच में 60 गेंदों में बनाए थे 110 रन.
नई दिल्ली:

बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने एक बार फिर बिग बैश लीग में शतकीय पारी खेली है. होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) के लिए बल्लेबाजी करते हुए मैकडोरमेट ने मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. मैकडरमोट ने सिर्फ 65 गेंदों में 127  रन ठोक डाले.  मेलबर्न रेनेगेड्स जवाब में सिर्फ 121 रन ही  बना सकी और 85 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. 

यह पढ़ें- कुलदीप यादव की हो रही है वापसी, बनाए गए इस टीम के कप्तान

ऐसा बिग बैश लीग के इतिहास में कभी नहीं हुआ.  बेन मैकडरमोट  ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने लगातार दो मैचों में दो शतक बनाए हो. बेन मैकडरमोट अभी 27 दिसंबर को हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ मैच में भी 60 गेंदों में 110 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

इस दांए हाथ के बल्लेबाज ने अपने दो शुरुआती बल्लेबाजों  की विकेट की कमी को कभी महसूस ही नहीं होने दिया. मेलबर्न रेनेगेड्स के फील्डर पूरी पारी में बस गेंद को मैदान के बाहर से वापस लाते रहे हैं और यह बल्लेबाज उसे वापस हवाई यात्रा पर भेजते  रहे. शुरुआत उन्होंने जरूर  धीमी की थी अपना अर्धशतक बनाने के लिए उन्होंने  35 गेंदों का सामना किया था लेकिन उसके बाद तो जैसे उन्होंने गियर ही बदल दिया और हर गेंद पर बाउंड्री के पार जाते हुए दिखाई दे रही थी. उन्होंने अपने दूसरे 50 रन बनाने के लिए सिर्फ 18 गेंद लीं.  उन्होंने अपनी इस 127 रनों की पारी में 9 चौके और 9 ही छक्के लगाए

Advertisement

यह पढ़ें- जिस गेंदबाज के खिलाफ प्रैक्टिस सेशन में कोहली ने की थी बल्लेबाजी, उसी ने 3 साल बाद दिया गच्चा, देखें Video

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास

. ​

Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College के बच्चा वार्ड में लगी भीषण आग, 6 बच्चों की मौत की खबर | Breaking News
Topics mentioned in this article