IPL Media Rights बिकने के बाद जय शाह हुए गदगद, अब आईपीएल का आयोजन ढाई महीने तक, 94 मैच खेले जाएंगे

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पांच साल के मीडिया अधिकारों के लिये 48,390 करोड़ रुपये के राजस्व हासिल करने के बावजूद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) आश्चर्यचकित नहीं है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आईपीएल में मैचों का आयोजन बढ़ेगा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पांच साल के मीडिया अधिकारों के लिये 48,390 करोड़ रुपये के राजस्व हासिल करने के बावजूद बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) आश्चर्यचकित नहीं है और उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेट की सबसे चर्चित टी 20 लीग में के पास और योगदान देने की क्षमता है. तैंतीस साल के शाह ने पीटीआई-भाषा से खास-बातचीत में कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो (ICC Window For IPL) होगा. 

आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए आक्रामक बोली के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, ‘‘ हमने जिस तरह के आंकड़े हासिल किए हैं, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. यह भारतीय क्रिकेट की अभूतपूर्व विकास क्षमता को दर्शाता है. नीलामी हर हितधारक के लिए रोमांचक होने वाली थी. हम इस लीग के वास्तविक मूल्य और संख्या का एहसास करने में सक्षम रहे हैं. यह इसी का एक प्रमाण है.'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने से भारत में क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है. इसका प्रमाण डिजिटल अधिकारों की बोली में देखने को मिला. '' बीसीसीआई ने इस बार मीडिया अधिकार के लिए आधार मूल्य 32,500 करोड़ रुपये रखा था जो पांच साल पहले के मुकाबले दोगुना था. और शाह इससे अधिक रकम हासिल करने को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा, ‘‘ बीसीसीआई को कभी नहीं लगा कि आधार मूल्य बहुत ज्यादा है. आपको यह समझने की जरूरत है कि 2018 में यह साल 60 मैच थे. 

Advertisement

अगले चक्र के लिए, हमारे पास 410 मैच होंगे. आपको डिजिटल प्रभावों की भी जांच करने की आवश्यकता है - 2017 में लगभग 56 करोड़  डिजिटल दर्शक थे और 2021 में  यह संख्या 66.5 हो गयी. आप आने वाले वर्षों में इसके और भी बढ़ने की उम्मीद करते हैं.'' 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

* " IND vs SA 3rd T20I: ऋतुराज ने बेहतरीन पचासे से सोशल मीडिया को किया मस्त, लेकिन गायकवाड़ मेगा रिकॉर्ड से चूक गए

Advertisement

* ""IPL Media Rights का X फैक्टर, डिजिटल ने दी टीवी अधिकारों को मात, जानें अधिकारों की 5 अहम बातें

Advertisement

* " BCCI ने की पूर्व खिलाड़ियों की पेंशन दुगुनी, मोहम्मद कैफ हुए इमोशनल, बोले- मेरे पिता पूर्व क्रिकेटर रहे हैं उन्हें..'

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

2027 में आईपीएल में 94 मैच खेले जायेंगे और इसके प्रबंधन तथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर इसके असर के बारे में शाह ने कहा, ‘‘ यह एक ऐसा पहलू है जिस पर हमने काम किया है. आपको बता दें कि अगले आईसीसी एफ़टीपी कैलेंडर से आईपीएल में ढाई महीने की आधिकारिक विंडो होगी, ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें. हमने विभिन्न बोर्डों के साथ-साथ आईसीसी के साथ भी चर्चा की है.'' 

आईपीएल की दर्शक संख्या में 30 प्रतिशत गिरावट की बातों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ 2020 और 2021 में आईपीएल की व्यूअरशिप बहुत अधिक इसलिए थी क्योंकि कोविड-19 के दौर में क्रिकेट का सीधा प्रसारण मनोरंजन का अच्छा माध्यम था. इस साल जब कोविड-19 का असर कम हुआ तो लोग घर से बाहर निकलने लगे.लेकिन इससे व्यूअरशिप में कोई कमी नहीं आयी। लोगों ने रेस्टोरेंट और पब जैसी जगहों पर मैचों का लुत्फ उठाया. डिजिटल माध्यमों में दर्शकों की संख्या काफी बढ़ी है. आईपीएल के लंबे सत्र के कारण भारत का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रभावित होगा लेकिन शाह ने कहा कि बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, ‘‘ भारतीय क्रिकेट तब तक मजबूत रहेगा जब तक विश्व क्रिकेट मजबूत रहेगा.मैं आपको इसका आश्वासन देता हूं. बीसीसीआई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध है और यह केवल भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया या भारत बनाम इंग्लैंड जैसी बड़ी श्रृंखलाओं के बारे में नहीं है, हम छोटे देशों के साथ भी खेलने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सभी प्रारूपों में सभी द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का सम्मान किया जाएगा. हम इसी महीने आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
London का प्रसिद्ध Cardiologist बताकर Fake Doctor ने कर दिया दिल का ऑपरेशन, 7 की मौत | Damoh | MP