BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने शुक्रवार को कहा कि एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम इंडिया के पाकिस्तान दौरे (India tour of Pakistan) पर जाने का फैसला बोर्ड के हाथ में नहीं है और विदेशी दौरों पर सरकार अंतिम फैसला लेती है. लंबे समय के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट पाकिस्तान में आयोजित होने वाले हैं. पाकिस्तान को 2023 में होने वाले एशिया कप (Asia Cup) के आगामी सीजन और 2025 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मेजबान के रूप में चुना गया है.
बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने कहा, "यह बीसीसीआई के हाथ में नहीं है. यह सरकार की तरफ से किया जाना है. वो मंजूरी देते हैं."
हाल ही में भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मैच से कुछ विवाद खड़ा हो गया. पहले नूरुल हसन ने विराट कोहली (Virat Kohli) पर नकली फील्डींग का आरोप लगाया था और फिर अंपायरों द्वारा बारिश के ब्रेक के बाद मैच जल्दी शुरू करने को लेकर चर्चाएं हो रही है.
रोजर बिन्नी ने इस "विवाद" के जवाब में एक कार्यक्रम में बताया, "ये उचित नहीं है. मुझे नहीं लगता कि आईसीसी हमारी तरफदारी करती है. सभी के साथ एक जैसा व्यवहार होता है. किसी भी तरह से आप ऐसा नहीं कह सकते. हमें अन्य टीमों से क्या अलग मिलता है? भारत क्रिकेट में एक बड़ा पावर हाउस है लेकिन फिर भी हमारे साथ समान व्यवहार किया जाता है."
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में बुधवार को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) मैच के बाद पाकिस्तान के एक पत्रकार ने आरोप लगाया कि ICC अपने बड़े आयोजनों में भारत का पक्ष लेती है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने उस सवाल का जवाब देते हुए सीधे तौर पर सहमति नहीं जताई, लेकिन उनका जवाब उससे मिलता जुलता ही था.
उनकी बातचीत सुपर 12 के ग्रुप 2 मैच के दौरान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) और अंपायर के बीच हुए बहस पर आधारित थी, जहां बांग्लादेश के कप्तान बारिश बंद होने के 15 मिनट के भीतर मैच फिर से शुरू होने से खुश नहीं थे.
आपको बता दें, एडिलेड को दुनिया में सबसे तेजी से सूखने वाले मैदानों में से एक माना जाता है.
* IND vs ZIM: अगर भारत का आखिरी सुपर 12 मैच बारिश की भेंट चढ़ा तो क्या होगा समीकरण? जानिए डिटेल
विराट कोहली के जन्मदिन पर उनके यंग फैंस की बातें सुन आप भी रह जायेंगे हैरान