गांगुली और द्रविड़ पर टिप्पणी करने के लिए साहा से स्पष्टीकरण मांग सकता है BCCI

बीसीसीआई साहा से राष्ट्रीय टीम से बाहर किये जाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष गांगुली और मुख्य कोच द्रविड़ पर की गई टिप्पणी के लिए स्पष्टीकरण मांग सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साहा से जवाब मांग सकती है बीसीसीआई
  • गांगुली और द्रविड़ पर किया था टिप्पणी
  • नियम 6.3 का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे हैं साहा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (India National Cricket Team) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) से राष्ट्रीय टीम से बाहर किये जाने के बाद बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पर की गयी टिप्पणी के लिये स्पष्टीकरण मांग सकता है, क्योंकि उसे लगता है कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ी होने के कारण उन्होंने नियमों का उल्लंघन किया है. केंद्रीय अनुबंध में ग्रुप बी में शामिल साहा के बारे में पता चला है कि उन्होंने नियम 6.3 का उल्लंघन किया है. 

इस नियम के अनुसार, ‘‘कोई भी खिलाड़ी खेल, अधिकारियों, खेल में हुई घटनाओं, प्रौद्योगिकी के उपयोग, चयन मामलों या खेल से संबंधित किसी भी अन्य मामले के बारे में किसी तरह के मीडिया में ऐसी टिप्पणी नहीं करेगा जो बीसीसीआई की राय में प्रतिकूल है या खेल, टीम या बीसीसीआई के हित में नहीं है.'' साहा ने अपने चयन को लेकर द्रविड़, चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा और गांगुली के साथ हुई निजी बातचीत का खुलासा किया था. 

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ विस्फोटक पारी खेलने के बाद किशन ने बताया कैसे कैप्टन रोहित उनकी कर रहे हैं मदद, देखें Video

Advertisement

बीसीसीआई (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, ऐसी संभावना है कि बीसीसीआई ऋद्धिमान से पूछे कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के बावजूद उन्होंने चयन मामलों पर क्यों बात की.''

Advertisement

रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: कांवड़ यात्रा के दौरान पहचान की आंच UP से Delhi पहुंची | Karnail Singh