List For Fast-Bowling BCCI Contracts : बीसीसीआई (BCCI) केंद्रीय अनुबंध 2023-24 का ऐलान कर दिया है. इस बार के कॉन्ट्रैक्ट में बीसीसीआई ने गेंदबाजों के लिए अलग से स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. बता दें कि चयन समिति ने तेज गेंदबाजों आकाश दीप, विजयकुमार विशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विदवथ कावेरप्पा के लिए भी स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट की सिफारिश की है. बता दें कि बीसीसीआई ने सालाना कॉन्ट्रैक्ट में 40 खिलाड़ियों को शामिल किया है. सालाना कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों को ग्रेड ए प्लस, ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी यानी चार ग्रुप में बांटा है. इन 40 खिलाड़ियों के अलावा 5 गेंदबाजों को खास कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किए जाने की बात सामने आई है. ऐसे में जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में..
यह भी पढ़ें: विश्व क्रिकेट का वह गेंदबाज जिसने अपने आखिरी टेस्ट मैच में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड और हो गया टीम से बाहर
यह भी पढ़ें: "B"यदि हार्दिक जैसे खिलाड़ी को..." , BCCI की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट को लेकर इरफान पठान का माथा ठनका, उठाया यह बड़ा सवाल
आकाश दीप
हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज आकाश दीप को गेंदबाजों के स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. रांची टेस्ट में आकाश ने अपना डेब्यू किया था और अपनी गेंदबाजी से विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. अपने पहली ही मैच में आकाश ने 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा आकाश ने अबतक 31 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं जिसमें 107 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की है.
उमरान मलिक
तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी गेंदबाजों की इस खास स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. उमरान 155 किमी प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. अबतक उमरान ने 18 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और कुल 24 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. हालांकि कुछ समय से उमरान टीम इंडिया से बाहर हैं लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें इस खास लिस्ट में शामिल करने का फैसला किया है.
विजयकुमार वैशाख
इस लिस्ट में कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाख भी शामिल हैं. वेशाख ने अबतक 20 फर्स्ट क्वलास मैच खेले हैं जिसमें 86 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. आईपीाएल में विजयकुमार वैशाख आरसीबी की ओऱ से खेलते हैं.
विदवत कवरप्पा
कर्नाटक के विदवत कवरप्पा लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. अबतक 20 फर्स्ट क्लास मैचों में विदवत कवरप्पा ने 80 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. लिस्ट में उनके नाम कुल 38 विकेट दर्ज है. बता दें कि रणजी क्वार्टर फाइनल में उन्होंने 10 विकेट लेने में सफलता हासिल की थी. इस रणजी सीजन में उन्होंने 5 मैचों में 25 विकेट अबतक चटका लिए हैं. विदवत कवरप्पा का भविष्य काफी उज्जवल नजर आ रहा है.
यश दयाल
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी बीसीसीआई ने स्पेशल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनाया है. 23 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 72 विकेट दर्ज हैं. यश ने अबतक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू नहीं किया हैय