"बोर्ड इस फैसले ...", विराट कोहली आखिरी के तीन टेस्ट से भी हुए बाहर, BCCI का बड़ा बयान

BCCI on Virat Kohli:  इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली (Virat Kohli out from test Series) शामिल नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BCCI on Virat Kohli: बीसीसीआई ने कोहली को लेकर दिया अपडेट

BCCI on Virat Kohli:  इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे तीन टेस्ट (IND vs ENG)  के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. टीम में विराट कोहली (Virat Kohli out from test Series) शामिल नहीं है. दरअसल, कोहली निजी कारणों से चलते अब पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. कोहली के न खेलने से यकीनन सीरीज का रोमांच कुछ कम हुआ है और फैन्स काफी निराश भी है. वहीं कोहली को लेकर अब बीसीसीआई ने अपडेट दिया है. प्रेस रिलीज में बीसीसीआई ने कोहली को लेकर लिखा है कि उन्होंने निजी कारणों के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर होने का फैसला कियै है. विराट ने अपनी यह बात बोर्ड से बता दी थी. 

कौन है आकाश दीप जिसे मिला टेस्ट टीम में  जगह

बीसीसीआई ओर से जारी प्रेस रिलीज में आगे लिखा है कि, बोर्ड कोहली के फैसला का सम्मान करता है और उनके इस फैसले में उनके साथ है. क्रिकेट बोर्ड विराट के फैसले को पूरा सपोर्ट भी कर रहा है. बता दें कि पहले दो टेस्ट में भी विराट टीम इंडिया का हिस्सा नहीं था. 

यह भी पढ़ें: 

'यह मेरी पत्नी की छवि खराब करने का प्रयास...', जडेजा ने पिता के वायरल इंटरव्यू को सिरे से खारिज किया

Advertisement

'यह सारी बात इगो की है और...' श्रेयस अय्यर बाकी तीन टेस्ट से हुए बाहर, तो सोशल मीडिया ने किया ऐसे रिएक्ट

Advertisement

इसके अलावा बीसीसीआई ने जारी प्रेस रिजीज में आगे ये भी बताया है कि जडेजा और केएल राहुल अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. वो टेस्ट का हिस्सा तभी बन पाएंगे, जब उनका फिटनेस टेस्ट सामने आएगा. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनपर निगरानी रख रही है. 

Advertisement

Team India's Squad Last 3 Test (भारतीय टीम)
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर ), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप

Advertisement

सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को राजकोट में खेला जाएगा. पहले दो टेस्ट मैच में एक में इंग्लैंड को तो वहीं दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम को जीत मिली थी. पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से हरा दिया था. वहीं, दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की थी और 106 रनों से जीत हासिल कर सीरीज को 1-1 से बराबर  कर दिया था. राजको के बाद रांची और धर्मशाला में चौथा और पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा.

Featured Video Of The Day
Top Headlines | JNU Students Union Polls | Pakistan On PM Modi | Mumbai Protest | Bihar News