अब जब हालिया सालों में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमाई में खासा इजाफा हुआ है. और अब आईपीएल के मीडिया राइट्स से पैसा छप्पर फाड़कर बरसने को तैयार है, तो बोर्ड ने पूर्व क्रिकेटरों (महिला और पुरुष दोनों) की पुरानी मांग मानते हुए उनकी मासिक पेंशन में इजाफा करने का फैसला किया है. साथ ही, पूर्व अंपायरों को भी हर महीने दी जाने वाली पेंशन राशि को बढ़ाने का फैसला किया है.निश्चित ही, बीसीसीआई (BCCI) ने यह बहुत ही अच्छा फैसला लिया है. कोविड-19 के दौर में खासतौर पर क्रिकेट एसोसिएशन ने बोर्ड से पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन राशि बढ़ाने की मांग की थी. बहरहा, जान लीजिए कि पेंशन राशि बढ़ने के बाद नई पेंशन की स्थिति क्या होगी.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई पर बरसा छप्पर फाड़कर पैसा, हो सकती है रकम 50,000 करोड़ के पार
वर्तमान पेंशन बढ़ी हुई पेंशन
15,000 30,000
22,500 45,000
30,000 52,500
37,500 60,000
50,000 70,000
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने भारत को पछाड़ा, ICC वनडे रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग
बीसीसीआई के इस फैसले पर बॉस सौरव गांगुली ने कहा कि यह बहुत ही अहम बात है कि पूर्व क्रिकेटरों की वित्तीय मदद की जा रही है. खिलाड़ी इस खेल का अहम हिस्सा है और जब उनका करियर खत्म हो जाता है, तो उनकी देखभाल की जिम्मेदारी बीसीसीआई की है. अंपायर हमारे ऐसे नायक रहे हैं, जिन्हें यश नहीं मिल पाता और बोर्ड सच्चे अर्थों में उनके योगदान की कद्र करता है. बता दें कि पूर्व क्रिकेटरों और अंपायरों को यह बढ़ी हुयी राशि एक जून 2022 से मिलेगी.
क्रिकेटर भी बीसीसीआई को धन्यवाद दे रहे हैं
हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें