T20 WC में ना खेलने पर अब पाकिस्तान भी कर रहा विचार, मुस्तफिजुर से शुरू हुए विवाद पर बांग्लादेश ने मांगी मदद

बांग्लादेश का भारत दौरे को लेकर विवाद समाप्त नहीं होता है तो पाकिस्तान की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भागीदारी को लेकर पुनर्विचार कर सकती है: सूत्र

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बांग्लादेशी खिलाड़ी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बांग्लादेश ने भारत दौरे से इनकार करते हुए सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान से समर्थन मांगा है
  • पाक ने संकेत दिए हैं कि यदि BAN का विवाद सुलझा नहीं तो वे टी20 वर्ल्ड कप में भागीदारी पर पुनर्विचार करेंगे
  • इस विवाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की चुनौतियां बढ़ गई हैं और बोर्ड इस संकट को सुलझाने में लगा हुआ है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

क्रिकेट के गलियारों से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बांग्लादेश का भारत दौरे को लेकर विवाद समाप्त नहीं होता है तो पाकिस्तान की टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भागीदारी को लेकर पुनर्विचार कर सकती है. सूत्रों ने एनडीटीवी के साथ हुई खास बातचीत के दौरान बताया है कि बीसीबी ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत दौरा इनकार करने के बाद पड़ोसी देश से राजनयिक और क्रिकेट संबंधी समर्थन की मांग की है. 

सूत्र का कहना है, 'बांग्लादेशी सरकार ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तानी अधिकारियों से समर्थन की मांग की है. जहां से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया भी मिली है.' सूत्र के मुताबिक, 'पाकिस्तान की तरफ से हमें संकेत प्राप्त हुए हैं कि अगर बांग्लादेश का मुद्दा हल नहीं होता है तो वे भी अपनी भागीदारी पर पुनर्विचार करेंगे.'

आईसीसी की बढ़ी चुनौतियां

इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं. बोर्ड लगातार इस संकट को सुलझाने में लगाने हुआ है. मगर इस मसले के सामने आने के बाद बोर्ड की मुसीबतें और बढ़ गई हैं. प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आगाज सात फरवरी से हो रहा है. इस बार टी20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाना है. 

हाल के दिनों में पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्ते हुए हैं मधुर 

पिछले साल ढाका में हुए राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्ते काफी अच्छे हुए हैं. इसका असर उनके क्रिकेट पर भी नजर आ रहा है. दोनों देशों के बोर्ड ने बीच में काफी बातचीत की है. पिछले साल एशिया कप के दौरान दोनों बोर्डों ने मिलकर काम भी किया था. उस दौरान पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बीसीबी के पूर्व अध्यक्ष अमीनुल इस्लाम का भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ था. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद सिराज के सामने हाथ क्यों जोड़ने लगे डेरिल मिचेल? वजह जान आप भी कीवी स्टार के हो जाएंगे फैंन

Featured Video Of The Day
Greater Noida में बड़ा हादसा, नाले की दीवार तोड़ गड्ढे में गिरी कार, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत
Topics mentioned in this article