डायरेक्टर नजमुल इस्लाम की जाएगी कुर्सी? BCB ने थमाया नोटिस, BPL के बहिष्कार पर अड़े बांग्लादेशी खिलाड़ी

BCB Issues Show Cause Notice to Nazmul Islam: BCB ने अपने निदेशक नजमुल इस्लाम पर यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने देश भर में सभी प्रकार के क्रिकेट के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
BCB Issues Show Cause Notice to Nazmul Islam

BCB Issues Show Cause Notice to Nazmul Islam BPL 2026 Boycott: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) में चल रहा संकट गहराता जा रहा है. BCB ने अपने निदेशक नजमुल इस्लाम को बुधवार को सार्वजनिक रूप से की गई उनकी "आपत्तिजनक टिप्पणियों" को लेकर कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice to Director Nazmul Islam) जारी किया है. यह कार्रवाई उस वक्त हुई जब क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ बांग्लादेश (CWAB) ने देश भर में सभी प्रकार के क्रिकेट के पूर्ण बहिष्कार का ऐलान किया हुआ है.

नोटिस जारी होने के कुछ घंटों बाद ही आज के दिन के BPL मैचों का निर्धारित समय है, लेकिन CWAB अपने रुख पर कायम है. खिलाड़ियों के संगठन ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक वे मैदान पर नहीं उतरेंगे. BCB का यह कदम मामले को शांत करने की कोशिश माना जा रहा है, लेकिन खिलाड़ियों का अड़ियल रवैया दर्शाता है कि विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है.

मामले में BCB ने खेद व्यक्त किया था

इससे पहले मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने डायरेक्टर एम नज़मुल इस्लाम द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया था, यह स्पष्ट करते हुए कि ये टिप्पणियां बोर्ड के आधिकारिक रुख को नहीं दर्शाती हैं और खिलाड़ियों का अनादर करने या बांग्लादेश क्रिकेट की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने वाले आचरण के लिए अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी. एक विज्ञप्ति के अनुसार, यह बयान क्रिकेटरों की बढ़ती प्रतिक्रिया के बीच आया है, जिसमें बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन (CWAB) ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल सहित वरिष्ठ खिलाड़ियों को निशाना बनाने वाली टिप्पणियों के लिए BCB डायरेक्टर एम नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग करते हुए एक अल्टीमेटम जारी किया था.

BPL मैचों का बॉयकॉट करने की दी गई थी धमकी

बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने गुरुवार को होने वाले दो बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) मैचों का बॉयकॉट करने की धमकी दी थी. खिलाड़ी एक सीनियर बोर्ड अधिकारी द्वारा की गई अपमानजनक टिप्पणियों का विरोध कर रहे थे. मामला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की फाइनेंस कमेटी के चेयरमैन एम. नज़मुल इस्लाम द्वारा मीडिया में दिए गए बयानों से जुड़ा था, जिससे सभी टीमों के खिलाड़ी नाराज थे. बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद मिथुन ने कहा था कि ये टिप्पणियां अस्वीकार्य और खिलाड़ियों की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. उन्होंने कहा कि एसोसिएशन नज़मुल इस्लाम के इस्तीफे की मांग कर रहा है और वो अभी भी इसी मांग पर अड़े हैं.

BCB डायरेक्टर ने तमीम इकबाल को कहा था "भारतीय एजेंट"

इससे पहले, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को BCB डायरेक्टर एम नज़मुल इस्लाम ने "भारतीय एजेंट" कहकर उपहास किया था, जब इकबाल ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम से बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की रिहाई के कारण दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंधों में मौजूदा तनाव को हल करने के लिए बातचीत का आह्वान किया था. आने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश के भारत दौरे को लेकर अनिश्चितता के बीच, पूर्व पुरुष टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने कहा कि BCB को देश के क्रिकेट हितों और भविष्य को सबसे आगे रखते हुए बातचीत से इस मुद्दे को सुलझाना चाहिए. तमीम ने यह बयान 9 जनवरी को सिटी क्लब ग्राउंड में जिया इंटर-यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी अनावरण समारोह के मौके पर दिया.

अगर बातचीत से कोई चीज़ सुलझ जाए तो...

"क्योंकि मैं BCB से जुड़ा नहीं हूं, किसी भी आम इंसान की तरह, मुझे भी मीडिया से ही चीज़ों का पता चल रहा है. लेकिन मुझे यकीन है कि जो लोग इन मामलों को देख रहे हैं, उनके पास ज़्यादा जानकारी होगी. इसलिए इस मामले में, मुझे अचानक कमेंट्स नहीं करने चाहिए. हालांकि, मैं यह कह रहा हूं कि ऐसा कोई भी फैसला लेने से पहले बांग्लादेश क्रिकेट के हित, भविष्य और बाकी सब कुछ पर विचार किया जाना चाहिए. अगर बातचीत से कोई चीज़ सुलझ जाए तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता," द डेली स्टार के अनुसार तमीम ने पहले कहा था.

T20 वर्ल्ड कप के मैचों के लिए बांग्लादेश का भारत दौरा अभी अनिश्चित है, BCB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से खिलाड़ियों की "सुरक्षा और सुरक्षा चिंताओं" को ध्यान में रखते हुए अपने मैचों को भारत से बाहर शिफ्ट करने का अनुरोध किया है. यह अनुरोध भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को पेसर मुस्तफिजुर को अपनी IPL 2026 टीम से रिलीज़ करने का निर्देश देने के बाद आया, और यह कदम बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों के बीच उठाया गया.

Advertisement

तमीम इकबाल ने कहा कि किसी भी सार्वजनिक टिप्पणी से पहले बोर्ड के अंदर संवेदनशील मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए, क्योंकि बयानों से पीछे हटना मुश्किल हो सकता है. उन्होंने फिर ज़ोर दिया कि बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य सबसे पहले आता है, और चूंकि ज़्यादातर फंडिंग ICC से आती है, इसलिए फैसले इस बात पर आधारित होने चाहिए कि देश में खेल को क्या फायदा होगा.

"मुझे जो लगता है, और मुझे लगता है कि अगर मैं वहां होता तो मैं भी ऐसा ही करता, कि चूंकि यह एक संवेदनशील मुद्दा है, इसलिए सार्वजनिक टिप्पणी करने से पहले, हम इस मामले पर आपस में [बोर्ड के अंदर] चर्चा करेंगे. क्योंकि जब आप कोई सार्वजनिक टिप्पणी करते हैं, सही हो या गलत, तो उस स्थिति से पीछे हटना मुश्किल हो जाता है. बांग्लादेश क्रिकेट का भविष्य बाकी सब चीज़ों से पहले आता है, और 90 से 95 प्रतिशत फाइनेंस ICC से आता है, इसलिए फैसले इस आधार पर लिए जाने चाहिए कि बांग्लादेश क्रिकेट को क्या मदद मिलेगी," तमीम ने आगे कहा. 

BCB डायरेक्टर की टिप्पणी से पूरे देश में क्रिकेट फैंस नाराज़ हो गए थे, और तमीम के कई साथियों ने भी गुस्सा ज़ाहिर किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BMC Election 2026: Fadnavis- Shinde और Thackeray Borthers की आज अग्नि परीक्षा, आज मतदान
Topics mentioned in this article