Champions Trophy 2025: पाकिस्तानी दिग्गज का झकझोर देने वाला बयान, बताया टीम इंडिया में किन 2 विकेटकीपर को मिलनी चाहिए जगह

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने टीम इंडिया पर चर्चा की है. उन्होंने अपने संभावित खिलाड़ियों का ऐलान तो नहीं किया है. मगर उन्होंने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद कौन होने चाहिए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
भारतीय खिलाड़ी विकेट का जश्न मनाते हुए

Team India Squad for Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के आगाज में अब गिनती के महज कुछ दिन शेष रह गए हैं. आगामी टूर्नामेंट के लिए करीब-करीब सभी टीमों ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान भी कर दिया है. मगर टीम इंडिया की अबतक घोषणा नहीं हो पाई है. क्रिकेट एक्सपर्ट लगातार ब्लू टीम को लेकर अपनी संभावित टीम का ऐलान कर रहे हैं. इसी कड़ी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भी टीम इंडिया पर चर्चा की है. उन्होंने अपने संभावित खिलाड़ियों का ऐलान तो नहीं किया है. मगर उन्होंने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी के तौर पर चयनकर्ताओं की पहली पसंद कौन होने चाहिए.

54 वर्षीय पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद ऋषभ पंत होने चाहिए. उनके बाद चयनकर्ताओं को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन का चुनाव करना चाहिए. वहीं केएल को लेकर उन्होंने जो कहा है. वह बेहद हैरान कर देने वाला है. अली के मुताबिक केएल राहुल के लिए टीम में जगह बनाना बेहद मुश्किल होगा.

Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? 

सभी की नजरें टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम पर टिकी हुई है. पहले खबर सामने आई थी कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 जनवरी को हो सकता है. मगर कुछ कारणों की वजह से टीम का ऐलान नहीं हो सका. अब खबर आ रही है कि 19 जनवरी तक भारतीय स्क्वाड की घोषणा हो सकती है. हालांकि, इस खबर की पुष्टि एनडीटीवी नहीं करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: मैदान पर उतरा बल्लेबाज़ों का 'काल', वीडियो ने मचाई खलबली, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इतिहास रचने का बड़ा मौका

Advertisement
Featured Video Of The Day
ISRO SpaDeX Mission: Bollywood की कई Films इसरो के SpaDex और चंद्रयान मिशनों से भी महंगी
Topics mentioned in this article