बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लाइव स्कोर, ओवर 31 से 35 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड लेटेस्ट स्कोर

34.6 ओवर (2 रन) मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया, फील्डर तेज़ी से गेंद पर आए लेकिन दो रनों से नहीं रोक सके|

34.5 ओवर (0 रन) मिड विकेट की तरफ गेंद को फ्लिक कर दिया, गैप नहीं मिल पाया|


34.4 ओवर (1 रन) कवर्स की दिशा में गेंद को पुश करते हुए रन हासिल किया|

34.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद को कवर्स की दिशा में ड्राइव कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

34.2 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में गेंद को फ्लिक करते हुए रन हासिल किया|

34.1 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की बड़ी अपील, अम्पायर सहमत नहीं, लेग स्टम्प के बाहर लग रही थी गेंद|

33.6 ओवर (1 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में खेला 1 रन मिला|

33.5 ओवर (0 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की दिशा में फ्लिक किया रन नही बन पाया|

33.4 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट कि तरफ फ्लिक किया रन नही बन पाया|

33.3 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला रन नही मिला|

33.2 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|

33.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला रन नही बन पाया|

32.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ नें उसे मिड ऑन की दिशा में खेला रन नही मिला|

32.5 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही बन पाया|

32.4 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया थर्ड मैन की अतराफ़ गई गेंद 1 रन मिला|

32.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्रंटफूट की तरफ पंच किया रन का मोका नही बन पाया||

32.3 ओवर (0 रन) वाइड गेंद लेग स्टंप पर डाली गई गेंद काफी बाहर गई बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया जिपर की अतार्फ़ वाइड दिया अम्पयार ने|

32.2 ओवर (0 रन) मिडल स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की तरफ पंच किया रन नही बन पाया|

32.1 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही मिला|

31.6 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! एक और विकेट इस ओवर में आती हुई, बेहतरीन डाईविंग कैच सैफुद्दीन द्वारा, बिना खाता खोले आउट हुए लाथम, छोटी लेंथ की गेंद को पुल करने गए थे, ठीक तरह से बल्ले पर ई नहीं गेंद, फील्डर डीप से आगे की तरफ भागते हुए आये और कैच को लपक लिया, 162/4, लक्ष्य से 83 रन दूर| BAN vs NZ: Match 9: WICKET! Tom Latham c Mohammad Saifuddin b Mehedi Hasan 0 (4b, 0x4, 0x6). न्यूजीलैंड 162/4 (32.0 Ov). Target: 245; RRR: 4.61

31.5 ओवर (0 रन) एक और बार डॉट गेंद डाली गई लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्ले का किनारा लगा और पैड्स पर लगी गेंद कीपर ने अपील किया अम्पायर ने उसे नॉटआउट दिया|

31.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे गेंद की लाइन में आकर डिफेंड किया रन का मोका नही बन पाया|

31.3 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे डिफेंड किया रन नही बन पाया|

31.2 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे ड्राइव किया मिड ऑफ की तरफ रन नही बन पाया|

31.2 ओवर (0 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे जाने दिया कीपर की तरफ एक और अतिरिक्त रन मिलता हुआ|

31.1 ओवर (0 रन) आउट !! ओवरपिच गेंद बल्लेबाज़ ने उसे आगे निकर कर शॉट खेला मिड विकेट की दिशा में फील्डर वहां मौजूद हाथ में गई गेंद तीसरा सफलता मिलती हुई इस विकेट की ही थी दरकार शानदार गेंदबाज़ी साझेदारी दुरने में हुए कामयाब BAN vs NZ: Match 9: WICKET! Kane Williamson c Mosaddek Hossain b Mehedi Hasan 40 (72b, 1x4, 0x6). न्यूजीलैंड 160/3 (31.1 Ov). Target: 245; RRR: 4.51

30.6 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की तरफ गाइड करते हुए सिंगल हासिल कर लिया|

30.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल जाएगा यहाँ पर, पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक कर दिया, एक ही रन मिला|

30.4 ओवर (0 रन) एक बार फिर से विकेट लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने समझदारी से डिफेंड कर दिया|

30.3 ओवर (0 रन) पॉइंट की दिशा में हलके हाथों से बल्लेबाज़ ने खेला, रन का मौका नहीं बन पाया|

30.2 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद, सीधे बल्ले से डिफेंड कर दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

30.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सीधे बल्ले से खेल दिया, रन का मौका नहीं बन पाया|