श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी सिलहट में खेला गया और इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिट्टन दास के एक रन आउट ने फैंस को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. श्रीलंका की पारी की आखिरी गेंद पर दासुन शनाका और सदीरा समरविक्रमा ने तेजी से दो रन चुराने की कोशिश की थी. शनाका ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद को मिड-ऑन की ओर फ्लिक किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने तेजी से एक रन लिया. मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे रिशाद हुसैन ने इस दौरान गेंद स्ट्राइकर एंड पर फेंकी.
हालांकि, यह थ्रो सही जगह नहीं था, लेकिन विकेट के पीछे खड़े लिटन ने इसे कलेक्ट किया और सभी को हैरान करते हुए बिना विकेट की तरफ देखे ही गेंद कलेक्ट करने के बाद हिट किया. लिटन का यह बिना देखे रन आउट करना काफी हैरान करने वाला था. उनके इस प्रयास ने प्रशंसकों को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी, जो अपने पूरे करियर में बिना लुक के रन आउट करने में माहिर थे. लिटन दास द्वारा इस तरह से रन आउट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
बात अगर मैच की करें तो कुसल मेंडिस की 55 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों के दम पर खेली गई 86 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना पाई और 28 रनों से मैच हार गई. बांग्लादेश के लिए इस मैच में रिशद हुसैन ने 53 तो तस्कीन अहमद ने 31 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का टॉप-ऑर्डर और मध्यक्रम इस मैच में बिखर गया और तौहीद हृदयोय और महमूदुल्लाह गोल्डन डक हुए.
श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा ने इस मुकाबले में 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. नुवान तुषारा ने इस मैच में हैट्रिक ली. बता दें, श्रीलंका ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. बांग्लादेश को अब श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 13 मार्च से होनी है जबकि वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.
यह भी पढ़ें: "हमें खिलाड़ियों को सुनने की जरूरत..." राहुल द्रविड़ ने घरेलू शेड्यूल को लेकर दिया बड़ा बयान