Video: बांग्लादेश के विकेटकीपर ने किया गजब का रन-आउट, फैंस को आई धोनी की याद, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Litton Das no-look run-out: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी सिलहट में खेला गया और इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिट्टन दास के एक रन आउट ने फैंस को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Litton Das stunning no-look run-out: बांग्लादेश के विकेटकीपर ने फैंस को दिलाई धोनी की याद

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी सिलहट में खेला गया और इस मैच में बांग्लादेश के विकेटकीपर-बल्लेबाज लिट्टन दास के एक रन आउट ने फैंस को भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की याद दिला दी. श्रीलंका की पारी की आखिरी गेंद पर दासुन शनाका और सदीरा समरविक्रमा ने तेजी से दो रन चुराने की कोशिश की थी. शनाका ने मुस्तफिजुर रहमान की गेंद को मिड-ऑन की ओर फ्लिक किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने तेजी से एक रन लिया. मिड-ऑन पर फील्डिंग कर रहे रिशाद हुसैन ने इस दौरान गेंद स्ट्राइकर एंड पर फेंकी.

हालांकि, यह थ्रो सही जगह नहीं था, लेकिन विकेट के पीछे खड़े लिटन ने इसे कलेक्ट किया और सभी को हैरान करते हुए बिना विकेट की तरफ देखे ही गेंद कलेक्ट करने के बाद हिट किया. लिटन का यह  बिना देखे रन आउट करना काफी हैरान करने वाला था. उनके इस प्रयास ने प्रशंसकों को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दी, जो अपने पूरे करियर में बिना लुक के रन आउट करने में माहिर थे. लिटन दास द्वारा इस तरह से रन आउट करने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो कुसल मेंडिस की 55 गेंदों में छह चौके और छह छक्कों के दम पर खेली गई 86 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए और बांग्लादेश को जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 146 रन ही बना पाई और 28 रनों से मैच हार गई. बांग्लादेश के लिए इस मैच में रिशद हुसैन ने 53 तो तस्कीन अहमद ने 31 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश का टॉप-ऑर्डर और मध्यक्रम इस मैच में बिखर गया और तौहीद हृदयोय और महमूदुल्लाह गोल्डन डक हुए.

Advertisement

श्रीलंकाई गेंदबाज नुवान तुषारा ने इस मुकाबले में 20 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. नुवान तुषारा ने इस मैच में हैट्रिक ली. बता दें, श्रीलंका ने इस सीरीज का पहला मुकाबला 3 रनों से जीता था, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की. बांग्लादेश को अब श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 13 मार्च से होनी है जबकि वनडे सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: "हमें खिलाड़ियों को सुनने की जरूरत..." राहुल द्रविड़ ने घरेलू शेड्यूल को लेकर दिया बड़ा बयान

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "हार से पिछड़ने के बाद..." राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 4-1 से जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों से कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी