BCB का बड़ा फैसला, इस दिग्गज को बनाया तीसरी बार टेस्ट टीम का कप्तान, लिटन दास को भी मिली अहम जिम्मेदारी

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल हक के टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने  अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन को अपना अगला कप्तान नियुक्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बांग्लादेश क्रिकेट टीम
ढाका:

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के 30 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल हक (Mominul Haque) के टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) को अपना अगला टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है. यह पहली बार नहीं है जब शाकिब को बांग्लादेश की कमान दी गई है. इससे पहले भी वह दो बार टीम की अगुवाई कर चूके हैं. 

इसके अलावा बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को भी एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. दास को टीम का उपकप्तान बनाया गया है. बता दें बांग्लादेश क्रिकेट टीम रेड बॉल क्रिकेट में इस महीने की अंत में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच क्रमशः दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. 

'गब्बा गब्बा करने वालो को याद दिला दिया अब्बा': वसीम जाफर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐसे उड़ाया मजाक

इससे पहले बीते मंगलवार को अनुभवी बल्लेबाज मोमिनुल हक ने खराब फॉर्म की वजह से अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने इस साल अबतक कुल छह टेस्ट मुकाबले खेले थे. इस दौरान उनके बल्ले से 16.20 की एवरेज से महज 162 रन ही निकले थे. 

मोमिनुल हक को साल 2019 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त किया था. दरअसल हक से पहले टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ही थे, लेकिन उस दौरान आईसीसी द्वारा बैन किए जानें के बाद हक को टीम की कमान दी गई थी. 

शिवनारायण चन्द्रपॉल के बेटे का करिश्मा, 567 मिनट तक बल्लेबाजी कर मचाता रहा तूफान, क्रिकेट वर्ल्ड भी चौंका- Video

मोमिनुल ने अपने कार्यकाल में बांग्लादेश को तीन टेस्ट जिताए जिसमें न्यूजीलैंड की सरजमीं पर एतिहासिक टेस्ट भी  शामिल है. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कुल 17 टेस्ट मुकाबलों में अगुवाई की. इस दौरान टीम को 12 टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो टेस्ट ड्रा रहे और तीन टेस्ट में जीत मिली. 

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Khel Ratna Award 2024: Olympic पदक विजेता Praveen Kumar को खेल रत्न पुरस्कार | Exclusive Interview