बांग्लादेश ने वनडे में रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका में जाकर पहली बार जीती सीरीज

South Africa vs Bangladesh, 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर बांग्लादेश ने इतिहास रच (Bangladesh creates history)  दिया है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बांग्लादेश ने रचा इतिहास

South Africa vs Bangladesh, 3rd ODI: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच जीतकर बांग्लादेश ने इतिहास रच (Bangladesh creates history)  दिया है. पहली बार बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के घर में जाकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती है. तीसरे वनडे को बांग्लादेश ने 9 विकेट से जीत लिया है. जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है. बता दें कि 3 मैचों की वनडे सीरीज में बांग्लादेश ने पहला मैच जीता था तो वहीं जबकि दूसरा हार गया था. अब तीसरा वनडे जीतकर बांग्लादेश ने सीरीज अपने नाम करने में सफलता पाई है. बता दें कि बांग्लादेश ने 1 विकेट खोकर 26.3 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया.  IPL 2022: केकेआर को लगा झटका, दो बड़े दिग्गज शुरूआती 5 मैच से हुए बाहर

कप्तान तमिम इकबाल 82 गेंद पर 87 रन और शाकिब अल हसन 20 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद रहे. इकबाल ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए तो वहीं लिटन दास ने 57 गेंद पर 48 रन की पारी खेली, हालांकि दास आउट हो गए लेकिन इकबाल और शाकिब ने बड़े ही आसानी के साथ 155 रन के लक्ष्य को हासिल किया. 

Advertisement

T20I में बना World Record, बहरीन महिला टीम ने 20 ओवर में ठोके 318 रन, इस बैटर ने 66 गेंदों में जड़े धुआंधार 161 रन

Advertisement
Advertisement

बता दें कि साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 37 ओवर में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई है.  बांग्लादेश की ओर से तस्कीन अहमद ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट लिए थे. 

Advertisement

तस्कीन अहमद का भी रिकॉर्डतोड़ कारनामा

तस्कीन अहमद (Taskin Ahmed) ने गजब की गेंदबाजी की और 5 विकेट हॉल करने में सफल  रहे. तस्कीन वनडे में दूसरी बार 5 विकेट लेने का कमाल अपने करियर में किया है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 5 विकेट हॉल करते ही तेज गेंदबाज ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. तस्कीन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में 5 विकेट हॉल करने वाले पहले बांग्लदेशी गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी भी दूसरे बांग्लादेशी गेंदबाज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट नहीं चटकाए थे.

मार्क वुड की जगह लखनऊ सुपर जाएंट्स में यह खिलाड़ी हुआ शामिल, IPL डेब्यू में ही ले चुका है हैट्रिक

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

Featured Video Of The Day
PM Modi के Flight में आई तकनीकी खराबी, Deoghar एयरपोर्ट पर कराया गया लैंड | Breaking News