Ban vs Ind: "ईशान किशन 361 डिग्री खिलाड़ी है", अजय जडेजा ने वजह बताते हुए सूर्यकुमार से की तुलना

Bangladesh vs India 3rd odi: ईशान किशन (ishan kishan) के धमाकेदार दोहरे शतक की अलग-अलग नजरिए से समीक्षा जारी है. अब अजय जडेजा ने एक अलग बात कही है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सूर्यकुमार 360 डिग्री, तो ईशान 361 डिग्री-जडेजा
ईशान किशन ने बुधवार को जड़ा था सबसे तेज वनडे दोहरा शतक
ईशान ने खेली थी 210 रन की पारी
नई दिल्ली:

शनिवार को बांगलादेश के खिलाफ शनिवार को तीसरे वनडे में ईशान किशन (210) की प्रचंड पारी के बाद दुनिया भर से अलग-अलग विचार आ रहे हैं. पूर्व क्रिकेटर ईशान किशन को लेकर बयान दे रहे हैं. ईशान के दोहरे और कोहली के शतक से भारत इस वनडे में 50 ओवरों में 8 विकेट पर 409 का विशाल स्कोर खड़ा किया था. अब पूर्व क्रिकेटर और भारत की वनडे में कप्तानी कर चुके अजय जडेजा ने ईशान किशन की प्रशंसा की है. सोनी चैनल पर कमेंट्री के दौरान जडेजा ने ईशान की तारीफ करते हुए लेफ्टी विकेटकीपर बल्लेबाज की तुलना सू्र्यकुमार यादव के साथ की. 

SPECIAL STOREIS: 

ईशान किशन के दोहरे शतक पर कोहली ने लगाए ठुमके, जमकर मनाया जश्न

ईशान किशन ने मचाया गदर, वनडे में जमाया दोहरा शतक, बनाया विश्व रिकॉर्ड

बांग्लादेशी कप्तान लिटन दास ने ईशान किशन की पारी को लेकर किया बड़ा कमेंट, तो केएल राहुल बोले कि वह...

अजय ने कहा कि आज की पीढी इस तरह की शैली पर जवां हो रही है. ये इस तरह शैली को सहजता के साथ अंजाम दे रहे हैं, लेकिन इस अंदाज से उनके लिए लंबी पारी में बदलना रखना मुश्किल होगा. वर्तमान में ऐसे खिलाड़ी कम हैं, जो इस अंदाज को बड़ी पारी में बदल पाते हैं. इन दिनों हर खिलाड़ी ऐसे शॉट खेलता है. यह बात सिर्फ 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव पर ही लागू नहीं होती. 

Advertisement

जडेजा ने कहा कि ईशान मिस्टर 361 डिग्री है क्योंकि वह 360 डिग्री पर खेलते हैं और उन्होंने दोहरा शतक जड़ा. उसने विकेट के आगे और पीछे दोनों ही जगह बनाए. वर्तमान पीढ़ी के पास शॉट खेलने की योग्ता है, लेकिन पारी को लंबे समय तक खींचना वह बात है, जो कुछ ही खिलाड़ियों के पास है. जो ईशान ने दिखाया है, वह कुछ ही खिलाड़ी कर सके हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

शादी की पांचवीं सालगिरह पर रोमांटिक हुए किंग कोहली, क्वीन अनुष्का शर्मा के लिए लिखा प्यारा मैसेज

पाकिस्तानी 'मिस्ट्री स्पिनर' अबरार अहमद का ऐतिहासिक कारनामा, तोड़ दिया अश्विन और मोहम्मद शमी का रिकॉर्ड

'ईशान किशन के दोहरा शतक बनते ही राहुल द्रविड़ ने लगाई दहाड़, देखकर यकीन नहीं होगा- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan: Jaisalmer, Barmer Pokhran में अब कैसे हालात ? | India Pakistan Tension