Ban vs Ind 1st odi: "अगर आप खेल का सम्मान नहीं करेंगे, तो ऐसे ही हार होगी", अजय जडेजा ने टीम को लताड़ा, रखा अलग नजरिया

Ban vs Ind 1st odi: अजय जडेजा (Ajay Jadeja) ने जो बात ही है, उसे तमाम खिलाड़ियों और मैनेजमेंट को ध्यान से सुनना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
भारत के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा
नई दिल्ली:

तमाम पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटरों में अजय जडेजा उन उंगलियों पर गिने जा सकने वाले दिग्गजो में से एक हैं, जो एकदम खरा-खरा बोलते हैं. जडेजा की बातों में बहुत हद तक सत्य का आभास होता है. बांग्लादेश के हाथों रविवार को मिली 1 विकेट से हार पर जहां अलग-अलग दिग्गज अपनी राय रख रहे हैं, जो जडेजा ने भी मैच का पोस्टमार्टम अपने ही अंदाज में किया है. बांग्लादेश की हार इसलिए अभी तक चुभ रही है क्योंकि उसकी आखिरी विकेट की जोड़ी ने 51 रन जोड़कर भारत से लगभग जीता हुआ मुकाबला छीन लिया. जडेजा ने टीम इंडिया को खेल का सम्मान न करने के लिए आड़े हाथ लिया है.

SPECIAL STORIES:

विराट के इस सुपर से ऊपर कैच ने लूट ली महफिल, देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल

हार के बाद सोशल मीडिया बुरी तरह रोहित पर बरसा, कप्तानी को लेकर चोपड़ा ने भी उठाए सवाल

इंग्लैंड के खिलाफ घर में बुरी तरह हारा पाकिस्तान, जानिए अंग्रेज़ों की जीत के 3 बड़े कारण

जडेजा ने सोनी चैनल के कार्यक्रम में कहा कि इन  दिनों बहुत ज्यादा समीक्षा हो रही हैं. और यह लगभग पैरालिसिस जैसा हो गया है. अगर आप विश्व कप से पहले यह तय करते हो कि आप कैसा खेलने जा रहे हैं, तो इस सूरत में आज के हालात में ठीक वैसा ही हुआ  है. आप आउट होंगे, आप गलतियां करेंगे, लेकिन अगर आप पचास ओवर लड़ते हुए आउट होते, तो यह पूरी तरह अलग होता. 

भारत के लिए वनडे में कप्तानी कर चुके जडेजा ने कहा कि मैं यह कहूंगा कि भारत की गेंदबाजी काफी अच्छी थी, लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको बॉलर ने आउट किया. आप कभी भी डिफेंसिव जोन में नहीं गए. आप अभी भी अटैकिंग जोन में हैं और मैच के बीस प्रतिशत हिस्से में बल्लेबाजी करने के लिए आपके पुछल्ले बल्लेबाज उपस्थित ही नहीं रहे. वहीं, भारत के उलट यह बांग्लादेश के पुछल्ले मेहदी हसन मिर्जा थे, जिन्होंने बाकी निचले क्रम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी. 

Advertisement

जडेजा ने कहा कि आप खेल को पहले से ही यह तय कर चुके हो कि आप इस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं. यह खेल इतना आसान नहीं है और आपको हर दिन इसका सम्मान करना होता है. क्रिकेट की खास बात यह है कि हालात खेल को नियंत्रित करते हैं. और अगर आप खेल का सम्मान नहीं करोगे, हालात का सम्मान करते हुए नहीं खेलोगे, तो ऐसा परिणा होगा ही होगा. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि यहां निराशा कुछ ज्यादा है. ऐसा पहली या आखिरी बार नहीं हुआ है कि भारत ऐसे आउट हुआ है. अगर स्कोर का बचाव करते हुए आप दस ओवर पहले आउट हो जाते हैं, तो यह समझ में आता है. लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर बाकी हैं और  आप अटैकिंग जोन में हैं, तो कहीं न कहीं यह सोच में कही या सही सोच का अभाव है.  

Advertisement

ये भी पढ़े-

विश्व कप 2023 में रोहित शर्मा के ओपनिंग पार्टनर को लेकर गावस्कर ने दिया बड़ा बयान, बताई अपनी पसंद

Ban vs Ind 1st ODI: हार के बाद सोशल मीडिया बुरी तरह रोहित पर बरसा, कप्तानी को लेकर चोपड़ा ने भी उठाए सवाल

VIDEO: स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरों के लिए सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश