'बेबी एबी' यानी डेवाल्ड ब्रेविस हुए Rohit Sharma के फैन, मुंबई इंडियंस के कप्तान की तारीफ में ये कहा

युवा स्टार क्रिकेटर डेवाल्ड ब्रेविस ने एमआई के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर कहा है कि वो मैदान के अंदर और बाहर एक शानदार लीडर हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
डेवाल्ड ब्रेविस ने रोहित शर्मा की तारीफ की
नई दिल्ली:

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद साउथ अफ्रीका के युवा स्टार डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis) को मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के लिए अपनी टीम में शामिल किया था. हालांकि एमआई के लिए ये सीजन बेहद खराब गया और अंकतालिका में वो सबसे नीचे रहे. ब्रेविस ने अपनी टीम के लिए जितने भी मौके मिले उस पर खरा उतरते हुए एक अच्छे भविष्य के संकेत दिए हैं. ये युवा प्लेयर पांच बार की आईपीएल चैंपियन (Mumbai Indians) के साथ मिले अपने अनुभव को लेकर बेहद खुश है. साथ ही कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर ब्रेविस का कहना है कि वो मैदान के अंदर और बाहर एक शानदार लीडर हैं. 

यह भी पढ़ें : VIDEO: ग्लव्स पहनने के कारण Babar Azam अपने ही टीम के लिए बन गए 'विलेन', अंपायर ने लगाया ऐसा जुर्माना

NDTV की खास बातचीत के दौरान रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर डेवाल्ड ब्रेविस ने कहा, "एक खिलाड़ी के तौर पर मुझे उन से अच्छा कप्तान नहीं मिल सकता था."

Advertisement

19 वर्षीय क्रिकेट ने आगे कहा, "उन्होंने मेरा साथ दिया और एक युवा खिलाड़ी के रूप में मेरा समर्थन किया. उन्होंने मुझे खुल कर खेलने और वहां जाकर खेल का आनंद लेने की अनुमति दी."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "वह एक ऐसे कप्तान हैं जो हर किसी से उसका बेस्ट निकलवा चाहते हैं. मुझे लगता है कि वह मैदान पर और बाहर एक महान लीडर हैं."

Advertisement

ब्रेविस ने कहा, "उनकी कप्तानी और खेल के ज्ञान से सीखने के लिए बहुत कुछ है. वह एक असाधारण कप्तान हैं."

Advertisement

उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से बनाए गए वातावरण की भी तारीफ की. 

यह भी पढ़ें : IND vs SA: पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने बताई ऋषभ पंत की कप्तानी में कमी, पहले टी20 में यहां हुई गलती

उन्होंने कहा, "मैदान पर और बाहर एमआई टीम का माहौल अद्भुत था. एमआई परिवार में सभी के बीच हमेशा ढेर सारी मस्ती, हंसी और बॉन्डिंग रही. एमआई का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़े सम्मान की बात है."

उन्होंने आगे कहा, "एमआई ने मुझे परिवार का हिस्सा महसूस कराया. मैंने इस टीम में बहुत स्वागत और सहज महसूस किया. मैं सबके सामने अपनी तरह हो सकता था." 

हमारे स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें 

Featured Video Of The Day
Justice BR Gavai ने कहा- कार्यपालिका में अतिक्रमण करने के आरोप लग रहे हैं | Sawaal India Ka