T20 में बाबर आजम का धमाल, कोहली और क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया विश्व कीर्तिमान

पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट नैशनल टी20 कप के दौरान बाबर ने टी-20 करियर में अपने 7000 रन पूरे कर लिए.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाबर आजम का विश्व रिकॉर्ड

पाकिस्तान के दिग्गज बाबर आजम (Babar Azam) ने टी-20 क्रिकेट (T20 Cricket) में एक बड़ा कारनामा कर दिखाया है. पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट नैशनल टी20 कप के दौरान बाबर ने टी-20 करियर में अपने 7000 रन पूरे कर लिए. नैशनल टी20 कप टूर्नामेंट में बाबर ने सेंट्रल पंजाब की ओर से खेलते हुए सदर्न पंजाब के खिलाफ मैच में नाबाद 59 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अपने करियर में 7000 रन भी पूरे कर लिए. करियर में 7000 पूरा करने के दौरान उन्होंने भारत के विराट कोहली और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. बाबर टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने केवल 187 पारियों में यह मुकाम हासिल किया. वहीं. गेल ने अपने 7000 रन 192 पारियों में पूरे किए थे.

IPL 2021: आकाश चोपड़ा ने दिया मोर्गन की जगह इस खिलाड़ी को केकेआर का कप्तान बनाने का सुझाव

इसके अलावा भारत के किंग कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 7000 रन 212 पारियों में पूरा करने का कमाल कर दिखाया था. अब बाबर ने टी-20 क्रिकेट में भी कोहली और गेल जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़कर साबित कर दिया कि आनेवाले में समय में वो वर्ल्ड क्रिकेट में रिकॉर्डों की झड़ी लगाने वाले हैं. 

Advertisement

 ये भी पढ़ें 
IPL 2021 Orange Cap purple Cap Holder: केएल राहुल ने छिना गायकवाड़ से नंबर-1 का ताज, हर्षल पटेल नंबर वन गेंदबाज
चहल ने फेंकी IPL की बेस्ट बॉल, गेंद को नचा कर सरफराज को किया बोल्ड, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
IPL 2021: IPL 2021: मैक्सवेल ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी तो Punjab Kings ने 'मीम्स' शेयर कर कहा- 'हम तुमको पाला हूं'
IIPL 2021: बल्लेबाज को नहीं दिया गया out तो बुरी तरह भड़के केएल राहुल, मैदानी अंपायर से उलझे- Video

Advertisement

पाकिस्तान के बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले दुनिया के 30वें बल्लेबाज भी बने हैं. इसके अलावा ऐसा कारनामा करने वाले पाकिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने. बाबर से पहले ऐशा कारनामा सिर्फ शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज ने किया था. पाकिस्तान के शोएब मलिक ने टी20 में 7000 रन 259 पारियों में पूरे किए थे तो वहीं हफीज ने यह कारनामा 299 पारियों में अंजाम दिया था. 

Advertisement

बता दें कि सदर्न पंजाब के खिलाफ मैच में बाबर ने 59 रन की नाबाद पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाने में खास भूमिका भी निभाई. उनकी पारी के दम पर बाबर की टीम यह मैच 7 विकेट से जीतने में सफल रही.  

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन-इयोन मॉर्गन विवाद : क्या अश्विन सचमुच अक्खड़ हैं?

Featured Video Of The Day
Gurugram Rape Case: Medanta Hospital में हुए Air Hostess से यौन उत्पीड़न मामले में आरोपी गिरफ्तार