स्कूल के दिनों में ही बाबर आजम ने कर लिया था निश्चय, अब अगले 18 महीनों में करना है यह काम

बाबर आजम ने अपने क्रिकेट करियर के बारे में खास बातचीत की है. उन्होंने बताया है कि अगले 18 महीनों में वह क्या करना चाहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
पाक कप्तान बाबर आजम
इस्लामाबाद:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) इन दिनों क्रिकेट के मैदान में प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने हाल ही में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. उनकी अगुवाई में बीते साल पाक टीम ने पहली बार T20 वर्ल्ड कप में भारत को शिकस्त दी थी. इसके अलावा हाल ही में पाक टीम ने कैरेबियन टीम को वनडे श्रृंखला में 3-0 से शिकस्त देते हुए आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत को पछाड़ा है. पाक टीम अब आईसीसी वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गई, जबकि भारतीय टीम एक अंक के नुकसान के बाद पांचवें स्थान पर स्थित है.

क्रिकेट की दुनिया में दिन प्रतिदिन इतिहास रच रहे पाक कैप्टन ने एएफपी के साथ खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कोई शक नहीं है कि मैं अपने मौजूदा फॉर्म का आनंद उठा रहा हूं. लेकिन मेरा अगला लक्ष्य आगामी 18 महीनों में दो बड़े कप जीतने का है. अगर मैं ऐसा कर पाता हूं तो मानूंगा कि मेरे ये रन सोने के समान हैं.'

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'जब वह शुरूआती दिनों में अपने स्कूल में क्रिकेट खेला करते थे तो उनका सपना था कि वह एक दिन पाक टीम की इंटरनेशनल क्रिकेट में अगुवाई करें. मैं चाहता था टीम में मैं ऐसा प्रदर्शन करूं जीससे सभी खिताब मैं जीत जाऊं. मैं क्रिकेट को लेकर जुनूनी था और इसमें मेरे पिता ने मेरी पूरी मदद की.'

Advertisement

बात करें बाबर आजम के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए अबतक 40 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 71 पारियों में 46.0 की एवरेज से 2851 रन, 88 वनडे मैच खेलते हुए 86 पारियों में 60.0 की एवरेज से 4441 रन और 74 T20I मैच खेलते हुए 69 पारियों में 45.5 की एवरेज से 2686 रन बनाए हैं. 

Advertisement

* ""IPL Media Rights को लेकर प्रीति जिंटा ने किया ट्वीट तो ललित मोदी का रिएक्शन हुआ वायरल
* BCCI ने पूर्व क्रिकेटरों की पेंशन दोगुनी की, तो भारतीय क्रिकेटर संघ भी हुआ खुश
* "IPL Media Rights: मीडिया राइट्स से बंपर कमाई पर फैंस ने ललित मोदी को दिया श्रेय तो पूर्व कमिश्नर बीसीसीआई पर बरसे

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Top News Of The Day: Bihar Politics | Chhattisgarh Naxal Attack | Sambhal News
Topics mentioned in this article