अपने पापा के साथ बाइक पर बैठा यह बच्चा, आज कोहली के कई विराट रिकॉर्ड को तोड़ चुका है

वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को फैब 4 का दर्जा मिला है लेकिन इस फैब 4 की लिस्ट में एक और बल्लेबाज हैं जो लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam is the new king of modern day cricket)  हैं और जो तस्वीर आपने देखी है वो भी बाबर हैं जो अपने पिता आज़म सिद्दीक की बाइक पर बैठे हुए हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
बाबर आजम मॉर्डन डे क्रिकेट का नया बादशाह

वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, जो रूट और केन विलियमसन को फैब 4 का दर्जा मिला है लेकिन इस फैब 4 की लिस्ट में एक और बल्लेबाज हैं जो लगातार अपनी दावेदारी पेश कर रहा है. वह कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam is the new king of modern day cricket)  हैं और जो तस्वीर आपने देखी है वो भी बाबर हैं जो अपने पिता आज़म सिद्दीक की बाइक पर बैठे हुए हैं. बाबर इस समय पाकिस्तान के कप्तान हैं और अपनी हर एक पारी के साथ कई रिकॉर्ड्स बनाते जा रहे हैं. हाल ही में बाबर ने वनडे में कप्तान के तौर पर कोहली के विराट रिकॉर्ड को तोड़ा था. 

Advertisement

बाबर अब कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. बाबर आजम ने वनडे क्रिकेट में अभी तक सिर्फ 89 मैच खेले हैं, जिनकी 87 पारियों में 4442 रन बनाए हैं. बाबर आजम का औसत 60.01 का है और अभी तक करियर में 17 शतक, 19 अर्धशतक ठोक चुके हैं. वनडे में आजम का औसत 60 के पार जा चुका है. टेस्ट में बाबर ने 40 मैच खेलकर 2851 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक शामिल है. बाबर ने टेस्ट में 21अर्धशतक भी ठोक दिए हैं. वनडे, टेस्ट और टी-20 में बाबर लगातार रन बना रेह हैं. टी-20 इंटरनेशनल में भी पाकिस्तान के वर्तमान कप्तान ने 1 शतक ठोकने में सफलता हासिल कर चुके हैं. 

Advertisement

* Steve Smith का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ 10 महान दिग्गज बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को तोड़कर रच दिया इतिहास 

अगले कुछ महीनों में भारतीय टीम का बेहद व्यस्त कार्यक्रम, जिम्बाब्वे दौरे पर तीन एकदिवसीय मैच-रिपोर्ट

टीम इंडिया में 7 अलग-अलग कप्तान क्यों? अब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया जवाब  

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बता दें कि बाबर आजम का जन्म पाकिस्तान के लाहौर प्रांत में 15 अक्टूबर 1994 को हुआ था.  बाबर के पिता आज़म सिद्दीक एक गवर्नमेंट टीचर रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान का बचपन लाहौर की गलियों और मोहल्लों में क्रिकेट खेलते हुए गुजरा था. आपको जानकर हैरानी होगा कि बाबर आजम के चचेरे भाई पाकिस्तान के क्रिकेटर उमर अकमल और कामरान अकमल है.

Advertisement

कोहली से आगे निकलने की होड़
हाल के समय में जहां विराट कोहली का फॉर्म बेहद ही खराब है और लगभग 3 साल से शतक नहीं लगा पाए हैं तो वहीं दूसरी ओर बाबर लगातार शानदार फॉर्म में हैं. बाबर इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं. वहीं, टेस्ट रैंकिंग में कोहली टॉप 10 में भी शामिल नहीं हैं. लगातार खराब फॉर्म में होने की वजह से बाबर वर्तमान में कोहली से आगे निकले हुए प्रतित हो रहे हैं. हालांकि अभी 5 साल पहले ही बाबर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया है और उन्हें अभी खुद को महान बल्लेबाज कहलाने में काफी सफर तय करना है.

वहीं, विराट के इंटरनेशनल करियर में आए हुए 10 साल से ज्यादा हो गए हैं और इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं. भले ही हाल के समय में कोहली का विराट रूप नहीं दिखा है लेकिन उन्होंने अपने करियर में जो मुकाम हासिल किया है उसे पाने में बाबर को काफी क्रिकेट खेलनी होगी.

Featured Video Of The Day
Russia-Ukraine War Ceasefire के लिए Trump-Putin Phone के बाद भड़के UK-Europe, रूस पर लगाए Sanctions
Topics mentioned in this article