सर्दियों में शराब पीने से त्वचा की सतह पर गर्मी का अस्थायी एहसास होता है लेकिन आंतरिक तापमान कम हो जाता है शराब रक्त वाहिकाओं को फैलाकर आंतरिक अंगों से गर्मी को त्वचा की सतह पर स्थानांतरित करती है शराब मस्तिष्क की कंपकंपी को रोकने की क्षमता को कमजोर कर देती है