गजब ! देखते रह गए बाबर आजम, पैट कमिंस की मैजिक गेंद ने ऐसे उड़ाई गिल्लियां, बल्लेबाज के उड़े होश, Video

Babar Azam wicket , एक बार फिर बाबर आजम असफल रहे हैं. बाबर पाकिस्तान की पहली पारी में केवल 1 रन बनाकर पवेलियनलौटे हैं. बाबर को पैट कमिंस ने अपनी शानदार गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Pat Cummins vs Babar Azam: पैट कमिंस ने मचाया गदर

 Babar Azam vs Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट (AUS vs PAK 2nd Test) मैच में बाब आजम (Babar Azam)  एक बार फिर फ्लॉप रहे हैं. बाबर केवल 1 रन बनाकर पैट कमिंस की गेंद पर क्लिन बोल्ड हो गए. कमिंस ने जिस अंदाज में बाबर को बोल्ड किया वह गेंद कमाल की थी. यही कारण था कि बोल्ड होने के बाद बाबर कुछ समय के लिए हैरान रह गए. जैसे ही कमिंस की खतरनाक गेंद पर बाबर की गिल्लियां उड़ाई वैसे ही बल्लेबाज का पहला रिएक्शन चौंकाने वाला रहा. बाबर ने सबसे पहले अपना स्टंप देखा फिर गेंदबाज की ओर देखकर हैरानी जताई. कमिंस की इस गेंद को लेकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. 

दरअसल, कमिंस ने कोण बनाकर गेंद की थी. जिससे गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद सीधे स्टंप में जाकर घुस जाती है. बाबर ने हालांकि गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की थी लेकिन गेंद इतनी शानदार अंदाज में बल्लेबाज के स्टंप के अंदर घुसी की गेंद और बल्ले में संपर्क नहीं हो सका. बाबर को बोल्ड करने के बाद कमिंस ने इसका जश्न मनाया और वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान निराशा भाव से पवेलियन की ओर जाते नजर आए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: AUS vs PAK: डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा रोहित शर्मा और स्टीव वॉ का रिकॉर्ड

Advertisement

Advertisement

टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की थी और 318 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहले पारी में मार्नस लाबुशेन ने शानदार 70 रन की पारी खेली थी. वहीं, पाकिस्तान की ओर से 3 विकेट आमेर जमाल हासिल करने में सफल रहे थे. दो विकेट शाहीन अफरीदी को मिला था. बता दें कि पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 360 रनों से जीता था. तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान से 1-0 से आगे है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections BREAKING: Atishi के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी Alka Lamba? Congress की आ रही 28 की List