15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास

Babar Azam PSL: बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपना पहला शतक 60 गेंद पर ठोकने में कामयाबी पाई है. बाबर का टी-20 में यह 8वां शतक है

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Babar Azam का PSL में पहला शतक

Babar Azam PSL: बाबर आजम ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अपना पहला शतक 60 गेंद पर ठोकने में कामयाबी पाई है. बाबर का टी-20 में यह 8वां शतक है. ऐसा कर टी-20 में बाबर ने माइकल क्लिंगर, डेविड वॉर्नर और एरोन फिंच की बराबरी कर ली है. क्लिंगर, वॉर्नर और फिंच ने टी-20 क्रिकेट में 8 शतक लगाने में सफल रहे हैं. वहीं, अब बाबर सिर्फ क्रिस गेल से पीछे हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड गेल के नाम हैं. गेल ने अपने टी-20 करियर में कुल 22 शतक लगाए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है. 

बाबर ने पीएसएल (PSL 2023) bके 25वें मैच में क्वेटा ग्लेडियेटर्स के खिलाफ 65 गेंद पर 115 रन की पारी खेली जिसमें 15 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. पेशावर जाल्मी के कप्तान ने 176.92 के स्ट्राइक रेट के साथ शतक ठोककर कमाल कर दिया. वहीं, बता दें कि एक समय बाबर 44 गेंद पर 80 रन पर बैटिंग कर रहे थे, लेकिन उन्हें 20 रन बनाने में 16 गेंद का सामना करना पड़ा, जिसने एक बार फिर उनके स्ट्राइक रेट को लेकर सवाल खड़े हो गए.  साइमन डुल ने कमेंट्री के दौरान बाबर की धीमी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए और कहा कि बाबर को अपना शतक पूरा करने के लिए इतनी देर कर इंतजार नहीं करना चाहिए था.

Advertisement

PSL में ऐसा करने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने

वैसे, अपने शतकीय पारी के दौरान बाबर ने पीएसएल में एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया है. बाबर पीएसएल के इतिहास के पहले ऐसे बैटर भी बने हैं जिन्होंने एक पारी में 15 चौके जमाने का कारनामा कर दिखाया है. इसके अलावा बाबर टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं. हालांकि जेसन रॉय ने इसी मैच में 20 चौके अपनी पारी में लगाकर इस बाबर के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

Advertisement

कवर ड्राइव लगाकर पूरा किया शतक

जब बाबर 99 रन पर थे तो उन्होंने अपने ट्रेडमार्क शॉट कवर ड्राइव मारकर शतक पूरा किया. शतक बनाते ही पूरा स्टेडियम जोश के साथ अपने कप्तान का जश्न मनानें लगा. बाबर की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ हो रही है.

Advertisement

बाबर का शतक और  20 साल के सईम अयूब की बल्लेबाजी ने लूटी महफिल

इस मैच में पेशावर जाल्मी ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में  2 विकेट पर 240 रन मारे. यह पीएसएल के इतिहास में सबसे बड़ा टीम स्कोर है. बाबर के शतक के अलावा  सईम अयूब के बल्ले से सिर्फ 34 गेंदों पर 74 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए, पहले विकेट के लिए बाबर और अयूब ने 162 रन की साझेदारी कर धमाका कर दिया था.

Advertisement

जेसन रॉय का बाबर से भी बड़ा धमाका

क्वेटा ग्लेडियेटर्स की टीम यह मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रहे. ग्लेडियेटर्स के जेसन रॉय ने तूफानी पारी खेली और केवल 63 गेंद पर 145 रन बनाए और टीम को केवल 18.2 ओवर में ही जीत दिला दी. रॉय ने अपनी पारी में 20 चौके और 5 छक्के लगाए. 

--- ये भी पढ़ें ---

* BAN vs ENG ODI: शाकिब अल हसन का विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक कमाल, ऐसा रिकॉर्ड बनाकर वनडे में रच दिया इतिहास
* MI vs RCB: ऋचा घोष को अंपायर ने दिया नॉटआउट तो हरमनप्रीत ने लिया रिव्यू, DRS पर मचा बवाल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
दिल्ली पुलिस की आपत्ति पर पंजाब पुलिस ने हटाई Kejriwal की अतिरिक्त सुरक्षा