PSZ vs MS: जो आज तक नहीं कर पाई कोई टीम, बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने वो कर दिखाया

Peshawar Zalm Beat Multan Sultans By 120 Runs: पेशावर जाल्मी ने इतिहास रच दिया है. वह पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में रनों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाबर आजम की कप्तानी में पेशावर जाल्मी ने रच दिया इतिहास

Peshawar Zalm Beat Multan Sultans By 120 Runs: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का नौवां मुकाबला बीते शनिवार (19 अप्रैल) को मुल्तान सुल्तांस और पेशावर जाल्मी के बीच रावलपिंडी स्थित रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. जहां पेशावर जाल्मी की टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. दरअसल, कल के मुकाबले में पेशावर जाल्मी की टीम ने 120 रनों के अंतर के लिहाज से जीत दर्ज की. उससे पहले पीएसएल में रनों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड लाहौर कलंदर्स के नाम दर्ज था. जिन्होंने नौ मार्च 2023 को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ हासिल की थी. उस दौरान लाहौर कलंदर्स ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 119 रनों के बड़े अंतर से हराया था. 

हालांकि, कल के मुकाबले के बाद रनों के अंतर के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड अब पेशावर जाल्मी के नाम दर्ज हो गया है. बीते कल रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए टॉम कोहलर-कैडमोर अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने कुल 30 गेंदों का सामना किया. इस बीच 173.33 की स्ट्राइक रेट से 52 रन बनाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

मोहम्मद हारिस ने भी बिखेरा जलवा 

उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 21 गेंदों में 45, जबकि अब्दुल समद ने सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंदों में 40 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तांस की टीम 15.5 ओवरों में महज 107 रनों पर ढेर हो गई. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उस्मान खान ने 22 गेंद में 44 रनों की विस्फोटक पारी खेली. मगर वह भी टीम को जीत नहीं दिला सके. नतीजन टीम को पीएसएल के इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. 

Advertisement

अली रजा ने चटकाए चार विकेट 

मैच के दौरान लक्ष्य का बचाव करते हुए पेशावर जाल्मी की तरफ से अली रजा ने घातक गेंदबाजी की. टीम के लिए उन्होंने चार ओवरों की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च कर चार सफलता प्राप्त की. उनके अलावा आरिफ याकूब ने तीन, मिचेल ओवेन ने दो और सैम अयूब ने एक विकेट चटकाए. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'जिस तरह से...', जिन दो खिलाड़ियों ने गुजरात को जिताया, जानें उनकी प्रशंसा में शुभमन गिल ने क्या कहा

Featured Video Of The Day
Top Headlines: यूपी में पति को मारकर सूटकेस में भरा | शाहजहांपुर में पुलिस की हैवानियत, महिला का मौत
Topics mentioned in this article