बाबर आजम का विश्व क्रिकेट में एक और कमाल, इस बार एक साथ तोड़ा 4 दिग्गजों के रिकॉर्ड को, यहां भी कोहली पिछड़े

Netherlands vs Pakistan, 1st ODI: नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान को 16 रन से जीत मिली. पाकिस्तान की जीत में फखर जमां ने कमाल किया और अपने वनडे करियर का 7वां शतक ठोककर टीम को जीत दिलाने मं अहम भूमिका निभाई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Babar Azam का एक और कमाल

Netherlands vs Pakistan, 1st ODI: नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान को 16 रन से जीत मिली. पाकिस्तान की जीत में फखर जमां ने कमाल किया और अपने वनडे करियर का 7वां शतक ठोककर टीम को जीत दिलाने मं अहम भूमिका निभाई. फखर ने 109 गेदं पर 109 रन की पारी खेली. इसके अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 85 गेंद पर 74 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 314 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. बाबर का वनडे में यह 14वां अर्धशतक है. बता दें कि भले ही बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और शतक जमाने से चूक गए लेकिन उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बना दिया है. 

इन 5 खिलाड़ियों का T20 World Cup खेलने का सपना हुआ 'चकनाचूर', Asia Cup की टीम में नहीं मिली जगह

*Asia Cup 2022: यह है वह फाइनल भारतीय XI, जो 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेगी

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Advertisement

बाबर अब वनडे में 88 पारी के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर ने अबतक अपने वनडे करियर में कुल 88 पारी खेली है और इस दौरान कुल 4516 रन बनाने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर बाबर ने एक बार फिर हाशिम अमला, विराट कोहली और विवियन रिचरड्स के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

Advertisement

दरअसल साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला ने अपने वनडे करियर के शुरूआत 88 वनडे पारी खेलने के बाद कुल 4473 रन बनाए थे. वहीं, विवियन रिचर्ड्स ने अपने पहले 88 वनडे पारी के बाद 4038 रन बनाने का कमाल किया थआ. इसके अलावा शाई होप ने अपने वनडे करियर के शुरूआती 88 पारी खेलने के बाद 4026 रन पूरे किए थे., वहीं विश्व क्रिकेट के विराट कोहली ने अपने करियर में पहले 88 पारी में कुल 3886 रन बनानें का कमाल किया था. यानि एक बार फिर बाबर ने विश्व क्रिकेट के 4 बड़े बल्लेबाजों को पछाड़ दिया है. 

Advertisement

88 वनडे पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

4516 - बाबर आजम*
4473 - हाशिम अमला
4038 - विवियन रिचर्ड्स
4026 - शाई होप
3886 - विराट कोहली

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi को Tehseen Poonawalla की नसीहत, 'उद्योगपतियों को टारगेट करना गलत'
Topics mentioned in this article