Babar Azam Created History: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. वह ग्रीन टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने पाकिस्तानी पूर्व महान बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ की बराबरी की है. यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 1998 से 2010 के बीच कुल 374 मुकाबलों में शिरकत किए. इस बीच उनके बल्ले से तीनों फॉर्मेट में मिलाकर 426 पारियों में 95 अर्धशतक निकले. वहीं अपने पिछले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 73 रन बनाते हुए बाबर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 95 अर्धशतक बनाने के करिश्माई आंकड़े को छू लिया है.
बाबर आजम ने पाकिस्तान की तरफ से 2015 में अपना पहला इंटरनेशनल मुकाबला खेला था. उसके बाद से वह अबतक ग्रीन टीम के लिए 305 इंटरनेशनल मुकाबलों में शिरकत कर चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 340 पारियों में 95 अर्धशतक निकले हैं. बाबर ने खबर लिखे जाने तक टेस्ट क्रिकेट में 26, वनडे में 33 और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 36 अर्धशतक लगाए हैं.
इंजमाम उल हक के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के नाम अपनी टीम की तरफ से शिरकत करते हुए इंटरनेशनल लेवल पर सर्वाधिक अर्धशतक जड़ने का खास रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने ग्रीन टीम के लिए 1991 से 2007 के बीच 495 मैचों में हिस्सा लिया. इस बीच 547 पारियों में 129 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. इंजमाम के नाम टेस्ट क्रिकेट में 46, जबकि वनडे में 83 अर्धशतक दर्ज है.
बाबर आजम का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें बाबर आजम के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 2015 से अबतक कुल 305 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 340 पारियों में 46.92 की औसत से 14125 रन निकले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 31 शतक और 95 अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने अबतक कुल 1450 चौके और 157 छक्के लगाए हैं.
यह भी पढ़ें- 'बाबर आजम तुस्सी ग्रेट हो', एक साथ 4 महारिकॉर्ड बनाकर पाकिस्तान दिग्गज ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाई खलबली