SA vs PAK: बाबर आजम का T20I में धमाका, पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने

SA vs PAK 3rd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में बाबर आजम (Babar Azam) ने धमाल मचाया औऱ केवल 49 गेंद पर शतक जमाने का कमला कर दिखाया. बाबर टी-20 इंटरनेशननल में पाकिस्तान की ओर से शतक जमाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में 49 गेंद पर ठोका शतक

SA vs PAK 3rd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 में बाबर आजम (Babar Azam) ने धमाल मचाया औऱ केवल 49 गेंद पर शतक जमाने का कमल कर दिखाया. बाबर टी-20 इंटरनेशननल में पाकिस्तान की ओर से शतक जमाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर से पहले पाकिस्तान के लिए टी-20 इंटरनेशनल में अहमद शहजाद और मोहम्मद रिजवान ने शतक ठोका है. बाबर टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.  तीसरे टी-20 में पाकिस्तान ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया. साउथ अफ्रीका ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 203 रन बनाए थे जिसके जबाव में पाकिस्तान ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

SRH vs RCB: युजवेंद्र चहल ने IPL में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, कोहली और एबी डिविलियर्स के क्लब में हुए शामिल

बाबर ने 59 गेंद पर 122 रन की पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और 4 छक्के जमाए. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 47 गेंद पर 73 रन बनाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी. बाबर ने 49 गेंद पर शतक जमाया जो टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड है. 

Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के अहमद शहजाद ने टी-20 इंटरनेशनल में 58 गेंद पर शतक जमाया है तो वहीं मोहम्मद रिजवान ने 63 गेंद पर शतक ठोका था. बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के द्वारा हासिल किया गया यह सबसे बड़ा लक्ष्य है. बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में एक विश्व रिकॉर्ड भी बना दिया है. 

Advertisement

टी-20 इंटरनेशनल में पहले 48 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बाबर आजम बन गए हैं. बाबर ने अबतक अपनी 48 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 1916 रन बनाए हैं जो एक विश्व रिकॉर्ड है. 

Advertisement

IPL 2021: ऋषभ पंत की कप्तानी करने की क्षमता के कायल हुए रिकी पोंटिंग, कोहली और विलियमसन से की तुलना

गौरतलब है कि ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर पहली बार नंबर वन रैंकिंग वाले बल्लेबाज बने हैं. उन्होंने विराट कोहली को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया है. 

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election Results: 'कांग्रेस अपने साथ-साथ दूसरों को..' NDA की प्रचंड जीत के बाद JP Nadda
Topics mentioned in this article