बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video

Pakistan tour of Sri Lanka, 2022: श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है. टेस्ट मैच का पहला मैच 16 जुलाई से खेला जाएगा. श्रीलंका जाने से पहले पाकिस्तान की टीम अपने ही घर पर आपस में प्रैक्टिस मैच खेल रही है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बाबर आजम ने की स्पिन गेंदबाजी

Pakistan tour of Sri Lanka, 2022: श्रीलंका के दौरे पर पाकिस्तान की टीम 2 टेस्ट मैच खेलने वाली है. टेस्ट मैच का पहला मैच 16 जुलाई से खेला जाएगा. श्रीलंका जाने से पहले पाकिस्तान की टीम अपने ही घर पर आपस में प्रैक्टिस मैच खेल रही है. बता दें कि प्रैक्टिस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं. इसमें सबसे दिलचस्प बात ये है कि बाबर के सामने बल्लेबाजी कोई और नहीं बल्कि पूर्व कप्तान सऱफराज अहमद करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में सरफराज के खिलाफ बाबर स्पिन गेंदबाजी से पूर्व कप्तान को परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं. इसके अलावा बाबर के खिलाफ शाहीन अफरीदी भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. 

इसके अलावा प्रैक्टिस मैच में जहां बाबर ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया तो वहीं बल्लेबाजी से भी धमाल मचाते हुए नजर आए हैं. वार्म अप मैच में बाबर ने नाबाद शतकीय पारी खेली, बाबर ने 111 रन की नाबाद पारी खेलकर बल्लेबाजी का खूब अभ्यास किया है. हाल के समय में बाबर शानदार फॉर्म में रहे हैं. यही कारण है कि अब बहस इस बात को लेकर हो रही है कि वर्तमान क्रिकेट में बाबर बेस्ट हैं या फिर विराट कोहली.

Advertisement

बता दें कि बाबर ने अबतक टेस्ट में 6 शतक और वनडे में 17 शतक जमा चुके हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल (T20I) में एक शतक भी लगा चुके हैं. हाल ही में बाबर ने वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे तेज 1000 रन बनाने का कमाल कर दिखाया है. उन्होंने ऐसा कर विराट कोहली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

Advertisement
Advertisement

अब बाबर का कमाल जहां श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाई देगा तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में दिखाई देंगे. बता दें कि कोहली ने लीसेस्टर के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में 37 और 67 रन की पारी खेलकर खुद के फॉर्म में वापसी की झलक दिखाई है. अब देखना है कि 1 जुलाई से होने वाले टेस्ट मैच में किंग कोहली का विराट रूप निकलकर सामने आ सकता है या नहीं.

Advertisement

* "केमार रोच ने टेस्ट में रचा इतिहास, कई बड़े दिग्गज गेंदबाजों का रिकॉर्ड टूटा
* 'बाबर आजम ने सरफराज अहमद के खिलाफ की स्पिन गेंदबाजी, पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का रहा ऐसा रिएक्शन- Video
* ENG vs IND 5th Test: निर्णायक टेस्ट के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, भारत के खिलाफ 15 प्लेयरों का स्क्वाड तैयार

क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Assembly Elections: Auto Driver से CM की कुर्सी तक...Eknath Shinde का चुनावी सफ़र
Topics mentioned in this article