डेब्यू मुकाबले में थोड़ा नर्वस थे आवेश खान, इन दो दिग्गजों ने युवा क्रिकेटर को बनाया सहज

तेज गेंदबाज आवेश खान ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह पदार्पण करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय युवा तेज गेंदबाज आवेश खान
नई दिल्ली:

तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) ने स्वीकार किया कि जब उन्हें पता चला की वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीसरे और अंतिम T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वह पदार्पण करने जा रहे हैं तो वह थोड़ा नर्वस थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें सहज बनाये रखा. आवेश हालांकि T20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण पर प्रभावित नहीं कर पाये और उन्होंने चार ओवर में 42 रन दे दिये. भारत ने यह मैच 17 रन से जीतकर तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया. आवेश ने बीसीसीआई.टीवी पर प्रसारित किये गये वीडियो में अपने साथी वेंकटेश अय्यर से कहा, ‘‘थोड़ी घबराहट होना तय है. जब मुझे पता चला कि मैं पदार्पण करने जा रहा हूं तो मैं थोड़ा नर्वस था क्योंकि जिस चीज के लिये मैंने इतनी कड़ी मेहनत की थी वह मुझे मिलने जा रही थी.''

उन्होंने कहा, ‘‘रोहित भाई (रोहित शर्मा) ने मेरा समर्थन किया. राहुल सर (द्रविड़) ने मुझसे अपने पदार्पण मैच का पूरा लुत्फ उठाने के लिये कहा. यह दिन दोबारा नहीं आने वाला था और इसलिए मैंने इसका पूरा आनंद लिया.'' अपना पहला लक्ष्य हासिल करने के बाद यह 25 वर्षीय तेज गेंदबाज अब लंबे समय तक भारत की तरफ से खेलना चाहता है.

साहा को पत्रकार से मिली धमकी तो आग बबूला हुए रवि शास्त्री, एक्शन लेने के लिए BCCI से कर दी यह मांग

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत अच्छा अहसास है. प्रत्येक खिलाड़ी का सपना होता है कि वह भारत की तरफ से खेले और मेरा सपना आज (रविवार) पूरा हो गया. मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैंने उस क्षण का आनंद लिया और हमने मैच भी जीता.'' आवेश ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय तक भारतीय टीम का हिस्सा बने रहना चाहता हूं.''

Advertisement

IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: नई दिल्ली की महिलाओं ने बताया क्या हैं उनके चुनावी मुद्दे ? | Women Voters
Topics mentioned in this article