ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य ने 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की पुष्टि की, T20 क्रिकेट की एंट्री

Cricket in Commonwealth Games: क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री होने वाली है. 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में टी-20 क्रिकेट का डेब्यू होगा. इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट टीम ही कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले पाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री

Cricket in Commonwealth Games: क्रिकेट फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री होने वाली है. 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स में टी-20 क्रिकेट का डेब्यू होगा. इस बार सिर्फ महिला क्रिकेट टीम ही कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले पाएंगी. दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया राज्य 2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करेगा. गेम्म में पहली बार क्रिकेट शामिल करने की मंजरी मिल गई है. बता दें कि इससे पहले 1998 के कुआलालंपुर में पुरुषों की 50 ओवर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. उस आयोजन में साउथ अफ्रीकी टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. बता दें कि इस बार 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाला है. 

2026 के कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की एंट्री होने से जहां फैन्स खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर निशानेबाजी और कुश्ती जैसे खेल को शुरुआती 16 खेलों की सूची में शामिल नहीं किया गया है. वहीं, आयोजनकर्ता ने अब तक 16 खेलों की पुष्टि की है, जिनमें जलीय विज्ञान, साइकिल चलाना और ट्वेंटी 20 क्रिकेट को शामिल किया गया है. इसके अलावा आने वाले समय में और भी डिटेल्स की घोषणा की जाएगी.

More to Follow

Featured Video Of The Day
Delhi Cabinet Portfolio: सबसे ताकतवर मंत्री कौन? सबसे जूनियर को सबसे बड़ी जिम्मेदारी | Rekha Gupta
Topics mentioned in this article