कंगारुओं दिग्गजों ने भारतीय मैनेजमेंट को लतााड़ा, रिकी पोंटिंग ने इस फैसले को बताया बड़ी गलती

WTC Final: अश्विन की अनुपस्थिति में भारतीय एकादश में रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर है लेकिन वह पहले दिन वह विकेट नहीं ले पाए. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड ( नाबाद 146) और स्टीव स्मिथ ( नाबाद 95) के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की अटूट साझेदारी की मदद से पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
WTC Final: ऑस्ट्रेलिया दिग्गज रिकी पोंटिंग
लंदन:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ियों मैथ्यू हेडन और रिकी पोंटिंग ने स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को WTC Final के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं करने के भारत के फैसले की कड़ी आलोचना की है. टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज और डब्ल्यूटीसी के 2021-23 चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाले अश्विन को भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे फाइनल में अंतिम एकादश में जगह नहीं दी और इसकी बजाय चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला किया.

हेडन ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद आईसीसी से कहा,‘मेरा मानना है कि रविचंद्रन अश्विन महत्वपूर्ण खिलाड़ी है. वह WTC के इस चक्र में सर्वाधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज है लेकिन वह टीम में नहीं है. भारत के परिप्रेक्ष्य में यह फैसला विचारणीय है.'

अश्विन की अनुपस्थिति में भारतीय एकादश में रवींद्र जडेजा एकमात्र स्पिनर है लेकिन वह पहले दिन वह विकेट नहीं ले पाए. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड ( नाबाद 146) और स्टीव स्मिथ ( नाबाद 95) के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रन की अटूट साझेदारी की मदद से पहले दिन तीन विकेट पर 327 रन बनाए.

दूसरी ओर विश्व कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने भी अश्विन को बाहर करने के फैसले को गलती करार दिया. उन्होंने कहा,‘अभी तक के हिसाब से ऐसा लग रहा है कि चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना गलती थी,लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ देखते हैं कि क्या होता है.' पोंटिंग ने कहा,‘इसमें कोई संदेह नहीं खेल आगे बढ़ने के साथ पिच से टर्न मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज हैं जिनके खिलाफ अश्विन बेहतर गेंदबाज साबित होते.' अश्विन टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ काफी सफल रहे हैं

--- ये भी पढ़ें ---

* WTC Final: Shami की लहराती हुई गेंद ने उड़ाए Labuschagne के होश, हवा में कुछ ऐसे बिखर गई गिल्लियां, देखें Video
* WTC Final 2023: केएस भरत का सुपरमैन अवतार, वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए ऐसे लगाई हवा में छलांग- Video

Featured Video Of The Day
Hindu Temples को सरकार के नियंत्रण से छुड़ाने के लिए VHP चलाएगी देशव्यापी अभियान