AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला, 1000वें वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर इस रिकॉर्ड लिस्ट में बनाई जगह

Australia vs West Indies 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए यह मुकाबला मेजबान देश के लिए काफी खास था, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया का 1000वां वनडे था

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया ने 41 गेंदों में जीता मुकाबला

Australia 1000th ODI: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को सीरीज के तीसरे मुकाबले में 8 विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है. कैनबरा के मनुका ओवल में हुए यह मुकाबला मेजबान देश के लिए काफी खास था, क्योंकि यह ऑस्ट्रेलिया का 1000वां वनडे था. वनडे इतिहास में एक हजार वनडे मैच खेलने वाली ऑस्ट्रेलिया दूसरी टीम बन गई है. ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने एक हजार वनडे खेले हैं. यह ऐतिहासिक मैच ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि टीम ने वेस्टइंडीज को पहले सिर्फ 24.1 ओवर में सिर्फ 86 रन पर ढेर कर दिया और उसके बाद केवल 41 गेंदों में ही 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

ऑस्ट्रेलिया ने 1,000 वनडे मैचों में 609 जीते हैं जबकि 348 में उसे हार का सामना करना पड़ा है. इस दौरान नौ मुकाबले टाई हुए हैं जबकि 34 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला है. वनडे में ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 60.90 का है. ऑस्ट्रेलिया के अलावा केवल भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने 1,000 वनडे मैच खेले हैं. भारत ने 1,055 वनडे मैचों में 559 जीते हैं, जबकि 443 में भारत को हार का सामना करना पड़ा है, वहीं नौ मैच टाई पर समाप्त हुए हैं और 44 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं निकला है. भारत का जीत का प्रतिशत 52.98 का है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे इतिहास की सबसे सफल टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने छह बार आईसीसी वनडे विश्व कप ट्रॉफी अपने नाम की है. टीम का जीत प्रतिशत 60 से ऊपर है. बात अगर मंगलवार को हुए मैच की करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी इस मैच में लड़खड़ा गई. वेस्टइंडीज के लिए केवल सलामी बल्लेबाज एलिक अथानाज़ ही बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर पाए.

Advertisement

एलिक अथानाज़ ने 60 गेंदों में दो चौकों की मदद से 32 रन बनाए. वेस्टइंडीज के सात बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए जेवियर बार्टलेट ने सिर्फ 21 रन देते हुए 4 विकेट हासिल किए तो ने 13 रन देकर 2 विकेट और एडम ज़म्पा ने 14  रन देकर 2 विकेट झटके. वेस्टइंडीज की टीम 24.1 ओवर में 86 रनों पर ढेर हो गई.

Advertisement

वेस्टइंडीज से मिले 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 18 गेंदों में 5 चौके और तीन छक्कों के दम पर 41 रन बनाए जबकि जोश इंग्लिश ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन बनाए और बिना देर किए मैच अपने नाम किया. दोनों पारियों में कुल मिलाकर 185 गेंदें फेंकी गईं, जिससे यह ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक का सबसे छोटा पुरुष वनडे मुकाबला था और कुल मिलाकर, अब तक का छठा सबसे छोटा वनडे था. बता दें, सबसे छोटा वनडे फरवरी 2020 में नेपाल और अमेरिका के बीच खेला गया था, जो सिर्फ 104 गेंदों तक चला था. अमेरिका 12 ओवर में 35 रन पर आउट हो गया, जबकि नेपाल ने 5.2 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में फिर हुआ बड़ा बदलाव, अब अंतरिम मुख्यमंत्री को चुना गया अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: मयंक अग्रवाल की हेल्थ पर आया अपडेट, जानिए कब वापसी करेंगे कर्नाटक के कप्तान

Featured Video Of The Day
कहां बनेगी मनमोहन सिंह की समाधी?
Topics mentioned in this article