AUS vs SL: मिचेल स्टार्क की इनस्विंग यॉर्कर पर बल्लेबाज की उड़ी गिल्लियां, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका मैच के दौरान मैदान में 31 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का जलवा देखने को मिला. जब उन्होंने अपनी इनस्विंग खतरनाक यॉर्कर गेंद से बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर दीं. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिचेल स्टार्क ने इनस्विंग यॉर्कर से कुसल परेरा को किया बोल्ड
दुबई:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का 22वां मुकाबला बीते गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (Australia vs Sri Lanka) के बीच दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंकाई टीम को सात विकेट से शिकस्त देते हुए T20 वर्ल्ड कप 2021 की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और गेंदबाजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. 

दुबई में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के कसी गेंदबाजी के सामने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बना सकी. मैच के दौरान मैदान में 31 वर्षीय स्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) का जलवा देखने को मिला. जब उन्होंने अपनी इनस्विंग खतरनाक यॉर्कर गेंद से बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर दीं. 

IND vs NZ: ट्रोलिंग से बेपरवाह, शमी ने ट्रेनिंग में बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर

दरअसल यह वाकया श्रीलंकाई बल्लेबाजी के दौरान 11वें ओवर में घटा. ऑस्ट्रेलिया के लिए यह ओवर स्टार्क डालने के लिए आए थे. स्टार्क की दूसरी ही गेंद पर श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) ने आसमानी छक्का जड़ा. इसके बाद स्टार्क ने इस ओवर की तीसरी गेंद बेहतरीन इनस्विंग के साथ यॉर्कर डाली और यह गेंद परेरा बिल्कुल समझ नहीं पाए. बल्लेबाज को जबतक कुछ समझ आता तबतक गेंद अपना काम कर चुकी थी.

Advertisement

आईसीसी ने इस पल का एक वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. क्रिकेट प्रेमियों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है. बता दें इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अबतक तीन खाख 71 हजार से अधिक लाइक्स मिल चूके हैं.

T20 World Cup: भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में कौन होंगी सेमीफाइनलिस्ट? पढ़ें समीकरण

बात करें श्रीलंका के खिलाफ मिचेल स्टार्क के प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने इस मुकाबले में चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 6.75 की इकोनॉमी से 27 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. स्टार्क ने इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज कुसल परेरा के अलावा वानेंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) को अपना शिकार बनाया.

ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

. ​

Featured Video Of The Day
BREAKING: Maharashtra Election Result पर Rahul Gandhi ने लगाया हेरा फेरी का आरोप: 'वोटर्स जोड़े गए'