पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हुए सीरीज के तीसरे मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान डेविड वार्नर को विदाई उपहार के रूप में पूर्व पाक कप्तान और बल्लेबाज बाबर आजम की जर्सी भेंट की. इस जर्सी पर पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ियों ने साइन किया था. प्रेजेंटेशन के दौरान पाकिस्तानी कप्तान मसूद ने वार्नर को मंच पर बुलाया और उन्हें पूरी पाकिस्तानी टीम के हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की. पाकिस्तान के कप्तान ने वार्नर को खेल में उनके प्रयासों के लिए बधाई दी और भविष्य में के लिए शुभकामनाएं दी. बता दें, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सिडनी में हुआ सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला डेविड वॉर्नर के टेस्ट करियर का आखिरी मैच था और इस मुकाबले के साथ ही डेविड वॉर्नर के करीब 12 साल के टेस्ट करियर का अंत हुआ.
डेविड वॉर्नर जब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में पारी का आगाज करने आए तो उन्हें पाकिस्तानी खिलाड़ियों के मैदान पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
डेविड वॉर्नर इस पारी में अर्द्धशतक लगाने के बाद आउट हुए और उन्होंने आउट होने से पहले सुनिश्चित किया कि उनकी टीम मैच जीतने में सफल हो. डेविड वॉर्नर ने 75 गेंदों में 57 रन बनाए. वॉर्नर जब आउट होके पवेलियन लौटे रहे थे तो इस दौरान सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उनसे हाथ मिलाकर उनको शुभकामनाएं दी.
शान मसूद ने डेविड वॉर्नर को जर्सी देते हुए कहा,"मैं डेविड वार्नर की सराहना करना चाहता हूं और कुछ उपहार देना चाहता हूं. क्या आप कृपया मंच पर आ सकते हैं. आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हमने एक टीम के रूप में आपको सभी खिलाड़ियों और सभी के हस्ताक्षर वाली बाबर आजम शर्ट देने के बारे में सोचा है. भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
बात अगर मैच की करें तो पाकिस्तानी टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. इसके बाद पाक टीम ने मोहम्मद रिजवान (88) और आमेर जमाल (82) की पारियों के दम पर 313 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 299 रनों पर ऑल-आउट हुई. हालांकि, पाकिस्तानी की बल्लेबाजी दूसरी पारी में लड़खड़ा गई और टीम 115 रनों पर ऑल-आउट हुई. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने 4 तो नाथन लियोन 3 विकेट झटके. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में वॉर्नर ने 75 गेंदों में 57 रन बनाए तो लाबुशेन ने 73 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें: वसीम अकरम के साथ नजर आ रहा यह बच्चा है धाकड़ बल्लेबाज, टेस्ट में बनाए हैं 5 हजार से अधिक रन, पहचाना?
यह भी पढ़ें: David Warner Retires: डेविड वॉर्नर इस बड़े रिकॉर्ड से साथ हुए रिटायर, सचिन, रोहित समेत सभी दिग्गज छूटे पीछे