AUS vs PAK: सैम अयूब की टोपी से लगकर रूकी गेंद, पाकिस्तान को पेनल्टी नहीं लगा, फैन्स के बीच मचा बवाल, जानिए ऐसा क्यों हुआ ?

Saim Ayub: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बात की और फैन्स को नियम समझाने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AUS vs PAK: सैम अयूब की टोपी से लगकर रूकी गेंद, लेकिन फिर भी

AUS vs PAK: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs PAK 3rd Test) के बीच सिडनी टेस्ट मैच में कुछ ऐसा हुआ है जिसने फैन्स को चौंका दिया है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 65वें ओवर के दौरान स्टीव स्मिथ ने लॉग ऑन पर करारा शॉट मारा , जो सीधे लॉगऑन बाउंड्री की ओर जा रही थी. वहीं, गेंद के पीछे सैम अयूब (Saim Ayub) भाग रहे थे. गेंद को रोकने के लिए सैम अयूब ने डाइव मारा वैसे ही फील्डर की टोपी गेंद पर गिर गई और गेंद उसमें फंसकर रुक गई. जिसके बाद भी पाकिस्तान  (Pakistan) पर पेनल्टी नहीं लगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर फैन्स इसको लेकर लगातार रिेएक्ट कर रहे थे और इस फैसले पर हैरानी व्यक्त करते नजर आए.

यह भी पढ़ें: करीब दो दिन में खत्म हुआ टेस्ट, तो हरभजन ने उठा दिया यह बड़ा सवाल, फैंस भी लेने लगे मजे

Advertisement

दरअसल, नियम के अनुसार यदि लाइव मैच में गेंद खिलाड़ी के कपड़े से, या हेलटमेट से लगकर रुकती है तो पेनाल्टी के तौर पर विरोधी टीम को 5 रन पेनल्टी के तौर पर मिलता है. लेकिन सैम अयूब के मामले में ऐसा नहीं हुआ. 

Advertisement
Advertisement

जब सोशल मीडिया पर फैन्स हैरान रह गए तो फिर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर कर इस बारे में बात की और फैन्स को नियम समझाने की कोशिश की. "दरअसल, सोशल मीडिया पर जो फैन्स यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर पेनल्टी क्यों नहीं मिला तो दरअसल, गेंद और टोपी के बीच संपर्क आकस्मिक था, और न ही टोपी को जानबूझकर मैदान पर छोड़ा गया था, जैसा कि हेलमेट में होता है. ऐसे में यहां पेनाल्टी नहीं मिल सकती थी". 

Advertisement

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 299 रन बनाकर आउट हो गई थी. पहली पारी के आधार पर पाकिस्तान ने 14 रन की बढ़त ली थी लेकिन वहीं, पाकिस्तान दूसरी पारी में लडखड़ा गई है. बता दें कि पाकिस्तान की टीम पहले ही दो टेस्ट मैच हार चुकी है. 

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: कहां मिलती है दहशतगर्दों को ट्रेनिंग? | Lashkar E-Taiba
Topics mentioned in this article