Aus vs Ind: "यह देखे जाने की जरुरत है कि...", मैक्ग्रा ने विराट के खिलाफ अपने बॉलरों को दी इस रणनीति की सलाह

Aus vs Ind 1st Test: अब जब समय आगे बढ़ रहा है, तो 22 तारीख से खेले जाने वाला टेस्ट मैच क्रिकेट जगत के केंद्र में हो चला है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aus vs Ind 1st Test: सीरीज से पहले से ही विराट कंगारू दिग्गजों के निशाने पर हैं
मेलबर्न:

अब जब टीम इंडिया मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट (Aus vs Ind 1st Test) की ओर बढ़ रही है, तो बयानबाजी की गति भी बढ़ गई है. इसी कड़ी में अब महान कंगारू पेसर ग्लेन मैक्ग्रा ने अपने गेंदबाजों से भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को निशाना बनाने की बात कही है. मैक्ग्रा ने कहा  कि यह स्टार बल्लेबाज अगर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की खराब शुरुआत करता है तो 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली श्रृंखला में दबाव में आ जाएगा. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली चार टेस्ट श्रृंखला जीती हैं जिनमें से दो ऑस्ट्रेलिया में खेली गई. टीम इंडिया को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट की श्रृंखला से पूर्व पिछली श्रृंखला में स्वदेश में न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा.

फॉक्स क्रिकेट ने ‘कोड स्पोर्ट्स' पर मैकग्रा के हवाले से कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 की हार के बाद आपके पास खुद को साबित करने के लिए बहुत क्षमता है.इसलिए उन पर दबाव डालें और देखें कि वे इसके लिए तैयार हैं या नहीं." 

एक दशक से अधिक समय से भारत की बल्लेबाजी के मुख्य आधार रहे कोहली पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इस साल उन्होंने जो छह मैच खेले हैं उनमें उनका औसत मात्र 22.72 रहा है.चोटिल शुभमन गिल पहले टेस्ट से बाहर हैं और कप्तान रोहित शर्मा का खेलना भी संदिग्ध है और ऐसे में कोहली बल्लेबाजी क्रम का नेतृत्व करने का दबाव महसूस करेंगे. हालांकि 36 वर्षीय कोहली ऑस्ट्रेलिया में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों में 54.08 के प्रभावशाली औसत से रन बनाए हैं.

Advertisement

मैक्ग्रा ने चेतावनी दी कि कोहली को आक्रामक तरीके से निशाना बनाने से यह स्टार बल्लेबाज भी उत्साहित हो सकता है. विशेषकर अगर वह अपनी भावनाओं को काबू में रखने में कामयाब रहता है तो. ऑस्ट्रेलिया के लिए 1993 से 2007 के बीच 124 मैच में 563 टेस्ट विकेट लेने वाले 54 वर्षीय मैकग्रा ने कहा, "मुझे लगता है कि वह थोड़ा दबाव में है और अगर वह शुरू में कुछ कम स्कोर करता है तो वह वास्तव में इसे महसूस करेगा. मुझे लगता है कि वह काफी भावनात्मक खिलाड़ी है."
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Railways में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 32 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां | RRB 2025
Topics mentioned in this article