BCCI on Rohit: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए पांचवें टेस्ट (Aus vs Ind 5th test) से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के खुद को XI से बाहर रखने के फैसले से उनके करोड़ों चाहने वाले हैरान और आहत हैं, तो वहीं उनके फैसले पर दिग्गजों की प्रतिक्रिया और खबरों का आना लगातार जारी है. सूत्रों के अनुसार BCCI ने रोहित को बता दिया है कि वर्तमान सीरीज खत्म होने के बाद वह भविष्य की प्लानिंग में शामिल नहीं हैं. निश्चित तौर पर WTC Final का टिकट यहां से हासिल करना टीम इंडिया के लिए बहुत ही टेढ़ी खीर है, लेकिन अगर भारत फाइनल में पहुंच भी जाता है, तो अब कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) होंगे.
यह भी पढ़ें:
रिपोर्ट के अनुसार BCCI और सेलेक्टर्स टीम इंडिया के टेस्ट भविष्य के बारे में विराट कोहली के साथ भी विमर्श करेंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भविष्य की योजना में शामिल हैं क्योंकि टीम इंडिया के बदलाव की इस प्रक्रिया में उनकी उपस्थिति को खासा अहम माना जा रहा है.
वहीं, अब जब यह माना जा रहा है कि रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेल लिया है, तो उनके XI से खुद को बाहर रखने के फैसले को ऋषभ पंत ने भावुक फैसला करार दिया. पंत ने दिन की समाप्ति पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक भावुक फैसला था क्योंकि वह लंबे समय से कप्तान हैं. हम उन्हें टीम के लीडर के तौर पर देखते हैं. यहां कुछ ऐसे भी फैसले होते हैं, जिसमें आप शामिल नहीं रहते. यह प्रबंधन द्वारा लिया गया फैसला था. मैं इस बातचीत का हिस्सा नहीं था इसलिए मैं इस बारे में ज्यादा नहीं बता सकता."