Aus vs Ind 2nd Test: "हीरो बनने के बजाय सिराज...", गावस्कर ने भारतीय पेसर को दिया यह सुझाव

Travis Head vs Mohammed Siraj: दूसरे दिन ट्रेविस हेड का शतक चर्चा में रहा है, तो मोहम्मद सिराज के साथ उनकी "झड़प" ने भी खासी सुर्खियां बटोरीं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Aus vs Ind 2nd Test: दूसरे दिन ट्रेविस हेड और मोहम्मद सिराज की झड़प ने खासी सुर्खियां बटोरीं
एडिलेड:

Sunil Gavaskar on Mohammed Siraj's act: मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले जा रहे पिंक-बॉल टेस्ट के दूसरे दिन की समाप्ति पर टीम इंडिया बैकफुट पर है. दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (Travis Head) की सुपर सेंचुरी चर्चा में रही, तो लेफ्टी बल्लेबाज के आउट होने के बाद उनकी भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के साथ उनकी झड़प ने भी उतनी ही सुर्खियां बटोरी. इसी पर सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड को मोहम्मद सिराज द्वारा दी गई जोरदार विदाई को "अनावश्यक" बताया है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए सिराज के कार्यों पर अपनी असहमति व्यक्त की, जिसमें हेड की पारी के संदर्भ पर जोर दिया गया. दिग्गज बल्लेबाज ने इस बात पर प्रकाश डाला कि हेड ने शानदार पारी खेली,अपने आठवें टेस्ट शतक और भारत के खिलाफ दूसरे शतक के साथ स्थानीय नायक बन गए और सिराज का अति-उत्साहपूर्ण जश्न अनुचित था. 

गावस्कर बोले, “अगर आप मुझसे पूछें तो यह अनावश्यक है. उस व्यक्ति ने 140 रन बनाए हैं, वह एक या दो रन पर आउट नहीं हुआ है. आप किसी ऐसे व्यक्ति को विदाई नहीं देते जिसने शानदार बल्लेबाजी की हो और दर्शकों का दिल जीत लिया हो. उसे आउट करने के लिए हीरो बनने के बजाय सिराज खलनायक बन गया है." उन्होंने सुझाव दिया कि सिराज की हरकतों ने उन्हें स्थानीय दर्शकों का सम्मान जीतने का मौका गंवा दिया", सनी ने कहा, “अगर सिराज ने उस आउट के बाद सिर्फ़ तालियां बजाई होतीं, तो वह स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों के लिए हीरो होता. इसके बजाय, उसे दर्शकों से आलोचना मिली और यह समझ में आता है.”

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ मैथ्यू हेडन ने भी इस पर अपनी राय रखी. उन्होंने सिराज की हरकतों को मुकाबले की गर्मी में भावनाओं के उफान पर होने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जबकि हेडन ने एक गेंदबाज़ के रूप में सिराज की तीव्रता का बचाव किया. उन्होंने ऐसी परिस्थितियों में शालीनता की आवश्यकता पर ज़ोर दिया.

Advertisement
Advertisement

हेडन ने टिप्पणी की, “यह शायद सिराज की थोड़ी सी भावना और जुनून था, जिन्होंने पूरे दिल से गेंदबाजी की, लेकिन जब आप एक स्थानीय हीरो का सामना कर रहे हों, जिसने अभी-अभी 140 रन बनाए हैं, तो आपको थोड़ी विनम्रता दिखाने की ज़रूरत होती है".हेडन ने हेड की पारी की प्रशंसा करते हुए इसे नियंत्रित आक्रामकता का मास्टरक्लास बताया और कहा कि सिराज ने बड़े मंच पर खेल भावना दिखाने का मौका गंवा दिया.

Advertisement

ट्रेविस हेड की पारी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 337 रनों की रीढ़ थी. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 141 गेंदों पर 140 रन की पारी में 17 चौके और चार छक्के लगाए और पलटवार करते हुए एडिलेड में मौजूद दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दूसरे दिन सिराज ने 4-98 के आंकड़े के साथ प्रभावशाली प्रदर्शन किया. जसप्रीत बुमराह ने उनका अच्छा साथ दिया, जिन्होंने 61 रन देकर 4 विकेट चटकाए. 

Featured Video Of The Day
Exit Poll Results: एग्जिट पोल्स के नतीजे में Congress के लिए आई Good News | Delhi Elections 2025