AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट में डंका, तोड़ दिया इन दो दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्मिथ ने आज 67 रनों की पारी के साथ ही एक खास मुकाम हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
AUS vs ENG: स्टीव स्मिथ का इंटरनेशनल क्रिकेट में डंका, तोड़ दिया इन दो दिग्गजों का बड़ा रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्टीव स्मिथ
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्मिथ ने बेल और एथर्टन को टेस्ट क्रिकेट में छोड़ा पीछे
  • टेस्ट प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बनें 33वें खिलाड़ी
  • सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाने में रहे कामयाब
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
सिडनी:

ऑस्ट्रेलिया (Australia) और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के बीच जारी 'द एशेज' का चौथा टेस्ट मुकाबला बीते पांच जनवरी से (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खबर लिखे जानें तक छह विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा 188 गेंद में नौ चौके की मदद से 85 और कप्तान पैट कमिंस बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं.

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (30), मार्कस हैरिस (38), मार्नस लाबुशेन (28), उपकप्तान स्टीव स्मिथ (67), कैमरून ग्रीन (05) और विकेटकीपर खिलाड़ी एलेक्स कैरी (13) हैं.

न्यूजीलैंड में पहली जीत के बाद बांग्लादेशी ऑलराउंडर का भावुक स्पीच, "मेरे भाइयों ने पिछले 21 साल से यहां कुछ नहीं जीता"

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई उपकप्तान स्मिथ ने आज 67 रनों की पारी के साथ ही एक खास मुकाम हासिल किया है. दरअसल वह टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि में दो पायदान उपर चढ़ते हुए 33वें स्थान पर पहुंच गए हैं. 

Advertisement

उन्होंने जिन दो खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा है उसमें इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल और माइकल एथर्टन का नाम शामिल है. बेल ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 118 मैच खेलते हुए 205 पारियों में 42.69 की एवरेज से 7727 रन बनाए हैं. वहीं एथर्टन के बल्ले से 115 मैच की 212 पारियों में 37.69 की एवरेज से 7728 रन निकले हैं. 

Advertisement

IPL 2022 :लखनऊ फ्रेंचाइजी ने अपने फैंस से VIDEO के जरिए की खास अपील, कहा-"शेक्सपीयर को मत सुनो हमारी सुनो"

Advertisement

वहीं बात करें स्मिथ के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर लिखे जानें तक 81* मैच खेलते हुए 144 पारियों में 60.89 की एवरेज से 7734 रन बना लिए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से 27 शतक और 33 अर्धशतक निकले हैं. 

जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?

. ​

Featured Video Of The Day
Etawah Kathavachak News: यादव कथावाचक पर मूत्र छिड़कने के विवाद के बीच CM Yogi क्यों बोले?