अब यह तो आप जानते ही हैं खत्म हुए टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) में ऐसा समय आया, जब ऑस्ट्रे्लिया मैनेजमेंट को अपने बेहतरीन बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steven Smith) को इलेवन से बाहर बैठाना पड़ा. वास्तव में टी20 में करीब 23-24 पारियां ऐसी हो चुकी थीं कि स्मिथ के बल्ले से एक पचासा नहीं निकला था और इस बात को करीब तीन साल हो गए थे. नतीजा यह हुआ कि स्मिथ को विश्व कप में एक समय ड्रॉप कर दिया गया. बहरहाल, इस बल्लेबाज ने वीरवार को एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे (Australia vs England 1st ODI) में दिखाया कि जब बात टेस्ट या वनडे की आती है, तो वह किस तरह के बल्लेबाज हैं.
स्मिथ ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 84 गेंदों पर 10 चौकों और 1 छक्के से 86 रन बनाए, तो वॉर्नर के साथ भी उन्होंने पचास रन के आस-पास जोड़े. लगा कि इ पारी से स्मिथ का आत्मविश्वास फिर से लौटता दिख रहा है. और पारी के बीच में स्मिथ ने वॉर्नर से कहा- "आय एम बैक बेबी." और इस वीडियो को जब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोस्ट किया, तो यह देखते ही देखते वायरल हो गया, तो वहीं फैंस ने भी स्मिथ के फॉर्म में लौटने पर उनका स्वागत किया.
फैंस भी अपने हीरो की हौसलाअफजायी कर रहे हैं
गंभीर समीक्षक भी हैं ॉ
खुले दिल से स्वागत है ़
फिनिशिंग पर फिदा हो गया यह फैन
सोच कहां, कब कैसी हो जाए, कुछ नहीं कहा जा सकता
यह भी पढ़ें:
* Wasim Jaffer ने माइकल वॉन को किया ‘Burnol' ऑफर, PBKS का कोच बनाए जाने पर करी थी खिंचाई
* Video: स्टीव स्मिथ भी हुए जबरा फैन, भारत के ‘King' को बताया तीन फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज