Asia Cup Rising Stars 2025: फाइनल में रोमांच की सारी हदें पार, पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराया, तीसरी बार जीता खिताब

Asia Cup Rising Stars 2025: रविवार को दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हुए पाकिस्तान ए और बांग्लादेश ए के बीच फाइनल में रोमांच की सारें हदें पार हुईं. इस मैच में पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराकर तीसरा बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Asia Cup Rising Stars 2025 Final: पाकिस्तान ने सुपर ओवर में बांग्लादेश को हराया

Asia Cup Rising Stars 2025 Final, Pakistan A beat Bangladesh A: दोहा के वेस्ट एंड पार्क अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान ए ने एक रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को सुपर ओवर में हराकर तीसरा बार एशिया कप राइजिंग स्टार्स का खिताब अपने नाम किया. साल 2013 में टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी. उस साल भारत ने खिताब जीता था. उसके बाद श्रीलंका ने लगातार दो बार और फिर पाकिस्तान ए ने लगादार दो बार खिताब जीता. पिछली बार अफगानिस्तान ए ने यह टूर्नामेंट अपने नाम किया था. पाकिस्तान ने 2019 और 2023 टूर्नामेंट का खिताब जीता था. रविवार को हुए फाइनल में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. हालांकि, टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी और टीम 20 ओवर में 5 विकेट से नुकसान पर 125 रन बना पाई और बांग्लादेश ए को जीत के लिए 126 का लक्ष्य मिला था.

सुपर ओवर में जीता पाकिस्तान

बांग्लादेश ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 रन बनाए. दूसरी गेंद पर आउट हुए. जबकि तीसरी गेंद पर बांग्लादेश को वाइड और बाई के 5 रन मिले. जिशन अगली गेंद पर आउट हुए. ऐसे में पाकिस्तान को जीत के लिए 7 का लक्ष्य मिला.

मसूद और सदाकत पाकिस्तान के लिए बल्लेबाजी को आए थे. पहली गेंद पर मदूस ने लेग बाइ का एक रन लिया. अगली गेंद पर सदाकत ने सिंगल लिया. मसूद ने ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ा. वहीं चौथी गेंद पर मसूद ने सिंगल लिया और इस तरह से पाकिस्तान ने तीसरा बार खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान ने इससे पहले 2019 और 2023 में ट्रॉफी जीती  थी. 

रोमांचक मुकाबला हुआ टाई

पाकिस्तान ए से मिले लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई. टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई. बांग्लादेश के 53 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने मोर्चा संभाला. और टीम को रन चेज में बनाए रखा. एक समय जब लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से मैच जीत जाएगी, पाकिस्तान ने फिर वापसी की और बांग्लादेश को झटके दिए. 17.2 ओवर में बांग्लादेश को 9वां झटका लगा था और उसे जीत के लिए तब 30 रन चाहिए थे. यहां पर लगा कि मैच पाकिस्तान के पाले में चला गया है, लेकिन रिपन मंडल और अब्दुल गफ्फार सकलैन ने कुछ बड़े हिट्स लगाए.  

आखिरी दो ओवरों का रोमांच

पाकिस्तान को आखिरी 12 गेंदों में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे. पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी करने शाहिद अजीज आए थे. अब्दुल गफ्फार सकलैन ने ऐसे में छक्के के साथ ओवर की शुरुआत की. वहीं ओवर की चौथी गेंद पर स्ट्राइक रिपन के पास थी और उन्होंने चौथी गेंद पर छक्का जड़ा.  अब्दुल गफ्फार सकलैन ने ओवर की आखिरी गेंद पर भी छक्का जड़ा. इस ओवर में मैच पूरी तरह से पलट गया. बांग्लादेश ने इस अहम ओवर में 20 रन बटोरे. आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 7 रन बनाने थे.

पाकिस्तान के लिए आखिरी ओवर फेंकने अहमद दानियाल आए थे. उन्होंने ओवर की पहली गेंद पर दो रन दिए. लेकिन फिर डॉट गेंद फेंकी. तीसरी गेंद पर सिंगल आया. जबकि अहमद दानियाल ने दबाव में अच्छी गेंदबाजी की और चौथी गेंद डॉट फेंकी. आखिरी दो गेंद पर बांग्लादेश को तीन रन चाहिए थे. लेकिन टीम सिर्फ दो रन बना पाई और दोनों बाइ के आए. ऐसे में मैच टाई हुआ और सुवर ओवर में गया.

Advertisement

खिताबी मुकाबले में गेंदबाजों का दिखा दबदबा

बात अगर मैच की करें तो खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.  साद मसूद टीम के लिए टॉप स्कोरर रहे, जिन्होंने 38 रन बनाए. उनके अलावा माज़ सदाक़त ने 23 तो अराफात मिन्हास ने 25 रनों का योदगान दिया. इन तीनों के अलावा कोई अन्य पाकिस्तानी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. बांग्लादेश के लिए रिपन मंडल ने 4 ओवर में 25 रन देते हुए 3 विकेट झटके. जबकि रकीबुल हसन ने 16 रन देकर 2 विकेट लिए.

पाकिस्तान से मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई. टीम ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे. 48 के स्कोर पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हबीबुर्रहमान सोहन रहे, जिन्होंने 26 रनों की पारी खेली. उनके अलावा रकीबुल हसन ने 24 और एसएम महेरोब ने 19 रन बनाए.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम ने की विराट कोहली के इस महारिकॉर्ड की बराबरी, वर्ल्ड क्रिकेट भी चौंका

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd Test: गुवाहाटी की पिच को लेकर कुलदीप यादव के बयान ने मचाई सनसनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament E-Cigarette Row: कैमरे पर धूम्रपान करते दिखे TMC सांसद Kirti Azad | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article