Asia Cup 2022: वकार यूनुस ने भारत पर कसा ताना, तो इरफान ने दिया पूर्व कप्तान की भाषा में जवाब

Asia Cup 2022: मेगा मुकाबला धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है. और मैच का माहौल बनना शुरू हो गया है. वकार के वार पर पठान का पटलवार बताने के लिए काफी है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
वकार यूनुस को पठान ने उन्हीं के अंदाज में करारा जवाब दिया
नई दिल्ली:

अब आप तो यह बहुत ही अच्छी तरह से जानते हैं कि पाकिस्तानी खिलाड़ी कितने ज्यादा बड़बोले हैं. सालों से विश्व कप में पिटते रहे, लेकिन पिछले टी20 विश्व कप में एक मैच में क्या भारत को मात दे दी कि आ गए अपने ट्रैक पर !! अब जब माहौल एशिया कप (Asia Cup 2022) का बनने लगा है, तो बयानबाजी भी शुरू हो गयी. वहीं, शनिवार पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन आफरीदी (Shaheen Afridi is rueld out of Asia Cup) से बाहर क्या हुए, ऐसा लगता है कि पाकिस्तानी हिल से गए हैं. इसी के बाद पूर्व कप्तान वकार यूनुस ने भारत पर बड़ा ताना कसा वकार ने ट्वीट करते हुए लिखा, "शाहीन की चोटिल होना भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए एक बड़ी राहत है." 

राशिद खान ने फेंकी 3 रहस्यमयी गेंद, बल्लेबाज हुआ बोल्ड, यह बैटर तो छक्का उड़ाना चाहता था- Video

Advertisement

वकार का यह अंदाज भारतीय प्रशंसको को पसंद नहीं आया. और उन्होंने सबूत के साथ जवाब भी दिए

कुछ फैंस वकार को पिछले एशिया कप में रोहित के शॉट के जरिए शाहीन की पिटाई भी याद करा हैं

कुछ फैंस ने तो साल 1996 में वकार की जडेजा के हाथों पिटाई भी याद दिला दी

लेकिन अब इरफान पठान ने वकार को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है, आप देखें

Advertisement

फैंस मीम्स के जरिए पठान के जवाब को सराह रहे हैं

भारतीय बॉलरों की क्लास के बारे में बता रहा यह फैन

पहली बार शाहरुख खान के साथ मुलाकात में बात नहीं बन सकी थी, केकेआर के नए कोच चंद्रकांत पंडित का खुलासा

Advertisement

*जीत के बाद बाबर आजम की इंग्लिश का बना जमकर मजाक, सोशल मीडिया बोला-सर्फराज भी आपसे बेहतर, video

Advertisement

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi में Kejriwal को घेरेंगे 2 पूर्व CM के बेटे? BJP की लिस्ट से पहले गरमाई राजनीति | Hot Topic
Topics mentioned in this article