Asia Cup 2022: "द्रविड़ अच्छी तरह जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका", पूर्व सेलेक्टर ने कहा

Asia Cup 2022: पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि टी20 के अलावा अगले साल  भारत में फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप का भी आयोजन होना है. ये आईसीसी की दो बड़ी प्रतियोगिताए हैं. अगर भारत ये दोनों प्रतियोगिताएं जीत सकता है, तो  राहुल द्रविड़ जैसा व्यक्ति तभी संतुष्ट हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राहुल द्रविड़ के लिए आने वाला समय खासा चुनौतीपूर्ण है
नई दिल्ली:

अब जबकि टी20 विश्व कप (T20 World Cup) शुरू होने में करीब डेढ़ महीने का समय बाकी रह गया है, तो उससे पहले एशिया कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन वेक-अप कॉल की तरह आया है. द्रविड़ की टीम इस प्रदर्शन के बाद तो निशाने पर आयी ही है, तो वहीं अब हेड कोच को लेकर भी आवाज आनी शुरू हो गयी है. और अब पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर रह चुके सबा करीम ने कहा है कि द्रविड़ के लिए हनीमून पीरियड अब खत्म हो गया है. 

SPECIAL STORIES:  

Virat Kohli का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक: इतना खराब भी नहीं रहा तीन साल के सूखे का सफ़र

 कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान

करीम ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि राहुल को पिचले साल टीम इंडिया का हेड कोच नियु्क्त किया गया था. और अब होने वाले टी20 विश्व कप में उनकी असल परीक्षा होने जा रही है. द्रविड़ के लिए यह चुनौतीपूर्ण समय है और उनका हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है.  उन्होंने कहा कि द्रविड़ खुद यह भली-भांति जानते हैं कि उनका हनीमून पीरियड अब खत्म हो चुका है और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोशिश एक अच्छे परिणाम में नहीं बदल पा रही है. और आगे शुरू होने जा रहे टी20 विश्व कप में उनसे हर कोई अच्छे परिणाम की उम्मीद कर रहा है. 

पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि टी20 के अलावा अगले साल  भारत में फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप का भी आयोजन होना है. ये आईसीसी की दो बड़ी प्रतियोगिताए हैं. अगर भारत ये दोनों प्रतियोगिताएं जीत सकता है, तो  राहुल द्रविड़ जैसा व्यक्ति तभी संतुष्ट हो सकता है. द्रविड़ के मार्गदर्शन में टीम को मिले अस्थिर परिणाम पर करीम ने कहा कि अगर विकल्प दिया जाए, तो राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में जीत हासिल देखना पसंद करते. वह इन जीतों को अपने मार्गदर्शन में दर्ज की गई कई जीतों से बदलना पसंद करते. लेकिन यह प्रकृति की दी गयी चुनौती है, जिसका समाना द्रविड़ करना होगा. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि द्रविड़ बखूबी इस बात को समझते हैं कि उनके अपने कोचिंग कार्यकाल को सफल बनाने का एक ही तरीका है. और वह टीम इंडिया का आईसीसी ट्रॉफी जीतना और दूसरा है कि SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैडं, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में टेस्ट सीरीज जीतना. करीम बोले कि मैं टेस्ट में जीत की बात नहीं कर रहा हूं. भारत को टेस्ट में जीत तब भी मिली, जब खुद द्रविड़ खेल रहे थे. भारत वह कर चुका है, लेकिन यहां महत्वपूर्ण बात है कि भारत "सेना देशों" में कब टेस्ट सीरीज जीतना शुरू करता है. और यही वह बात हैृ, जिससे द्रविड़ सबसे ज्यादा खुश होंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

पहले टी20 शतक के साथ ही विराट कोहली ने बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड

'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल

'आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया