Asia Cup 2022: "आपकी नजर लग गयी, इसी वजह से हुआ", मांजरेकर ने सुनाया पाक पेसर से जुड़ा मजेदार किस्सा, video

Asia Cup 2022: पाकिस्तानी गेंदबाज से जुड़ा यह किस्सा बताता है कि इन खिलाड़ियों का सेंस ऑफ ह्यूमर कैसा गजब का है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
नई दिल्ली:

जारी एशिया कप में भारत के हाथों पहला मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान किया है.  और अब वह आज के बाद फिर से रविवार को टूर्नामेंट के फाइनल में श्रीलंका से  भिड़ेगा. पाकिस्तान के लिए अभी तक कई शानदार प्रदर्शन हुए. और इन्हीं में एक रहे युवा पेसर शहनवाज दहानी.  यह गेंदबाज ग्रुप ए में दोनों मैच खेले और दोनों ही मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.  भारत के खिलाफ उन्होंने चार ओवरों में 29 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया, जबकि हांगकांग के खिलाफ उन्होंने दो ओवरों में सात रन देकर विकेट लिया, लेकिन उसके बाद से साइड-स्ट्रेन के कारण वह सुपर फोर का कोई भी मैच नहीं खेले हैं.

SPECIAL STORIES:

Virat Kohli का 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक: इतना खराब भी नहीं रहा तीन साल के सूखे का सफ़र

 कोहली के बल्ले से निकला पहला टी20 शतक, तो झूम उठा सोशल मीडिया

आसिफ अली को मिल सकती है यह सख्त सजा, कभी भी आईसीसी कर सकती है ऐलान

पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने स्टार-स्पोर्टस चैनल के प्रोग्राम में उनकी गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए चोटिल होने से पहले उनके साथ हुए एक मजेदार वाक्ये के बारे में बताया. मांजरेकर बोले कि "यह एक कैरेक्टर है". अगले दिन उसने मुझसे पूछा कि क्या आपको मेरी गेंदबाजी देखने में मजा आया. इस पर मैंने दहानी को जवाब दिया, "आपने बहुत ही शानदार गेंदबाीज की. मुझे पूरा आनंद आया." इस पर दहानी बोले, "इसलिए नजर लग लग गयी."

संजय बोले कि दहानी अपने आप में एक कैरेक्टर है, लेकिन ये बहुत ही उत्साही क्रिकेटर हैं. हालिया सालों में पाकिस्तान में हमने ऐसा देखा है. बहरहाल, अब यह देखने की बात होगी कि दहानी श्रीलंका के खिलाफ बाकी दो मैचों के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं, लेकिन एक बात साफ है कि यह युवा क्रिकेटर अगले कुछ साल तक जरूर पाकिस्तान के लिए खेलेगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

पहले टी20 शतक के साथ ही विराट कोहली ने बना दिए ये 8 बड़े रिकॉर्ड

'तो क्या मैं खुद बाहर बैठ जाऊं' विराट के ओपनिंग करने के सवाल पर बोले के एल राहुल

'आसिफ अली को आईसीसी ने दे दी सजा, कर दी ऐसी कार्रवाई

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
CM Omar Abdullah Exclusive Interview | CM उमर को किस बात का अफसोस है? | India Pakistan Ceasefire