टी20 से टेस्ट क्रिकेट में ढलने के लिए अश्विन ने निकाला खास तरीका, बोले- उम्र के साथ हर कोई चतुर हो जाता है

अश्विन ने टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में एमआरसी ए के लिये खेलने का फैसला किया है

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
भारतीय टीम 15 जून को इंग्लैंड रवाना होगी
नई दिल्ली:

व्यस्त आईपीएल सत्र के बाद रविचंद्रन अश्विन क्लब टीम के लिये खेलने की तैयारी में जुटे हैं और भारत के इस अनुभवी स्पिनर का कहना है कि एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पांचवें टेस्ट से पहले लाल गेंद के क्रिकेट में खुद को ढालने के लिये उन्होंने यह फैसला लिया है . भारतीय टीम 15 जून को इंग्लैंड रवाना होगी जहां एडबस्टन में लीसेस्टरशर के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है .

यह भी पढ़ें- IPL Media Rights की दौड़ से यह बड़ी कंपनी हुई सबसे पहले बाहर, YOUTUBE ने भी नहीं जमा किए दस्तावेज

अश्विन ने टीएनसीए प्रथम श्रेणी सेमीफाइनल और फाइनल में एमआरसी ए के लिये खेलने का फैसला किया है . आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स टीम में थे जो फाइनल तक पहुंची थी . उन्होंने कहा- प्रथम श्रेणी मैच खेलने का मकसद टी20 से लाल गेंद के प्रारूप में ढलना है . यह सब कार्यभार प्रबंधन की बात है. उम्र और अनुभव के साथ आप चतुर होते जाते हैं. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं वही करने की कोशिश कर रहा हूं .मैं अपने खेल का मजा ले रहा हूं और इंग्लैंड में भी वही करना चाहता हूं . मुझे लगता है कि मैं बल्ले और गेंद से योगदान दे सकता हूं . मैं अपनी फिटनेस पुख्ता रखना चाहता हूं .

Advertisement

यह भी पढ़ें- PAK vs WI 2nd ODI: बेहतरीन पारी खेलने के बावजूद बाबर आजम चूक गए मेगा रिकॉर्ड से, लेकिन....

Advertisement

हाल ही में भारत के लिये सर्वोच्च विकेट लेने वाले अनिल कुंबले (619 विकेट ) के बाद दूसरे गेंदबाज (442 ) बने अश्विन ने कहा ,‘‘मैने अपने खेल पर बहुत मेहनत की है और मैं बहुत सोचता हूं . मैं अपने खेल से खुश हूं और बहुत आगे के लक्ष्य नहीं बनाता . अगर अश्विन के करियर की बात करें तो अभी तक वे भारत के लिए 86 टेस्ट 113 वनडे और 51 टी20 मैच खेल  चुके हैं. आईपीएल में 184 मैचों का अनुभव है इस स्टार स्पिनर के पास. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire से 10 बच्चों की मौत, फूट-फूट कर रोते परिजनों ने बताई आपबीति