अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट झटकते ही बना दिया महारिकॉर्ड, कोई भारतीय नहीं कर पाया था ऐसा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे सीरीज़ के चौथे और आखिरी टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 5 विकेट झटककर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेते ही बना दिया महारिकॉर्ड
नई दिल्ली:

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए.जिसके जवाब में भारत ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 36 रन बना लिए हैं.  इसी मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 5 विकेट झटककर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल अश्विन ने 26वीं बार भारत में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है और ऐसा करने वाले वे इकलौते भारतीय गेंदबाज़ बन गए हैं.

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टॉर्क, नाथन लेयॉन और टॉड मर्फी के विकेट चटकाकर ये महारिकॉर्ड बनाया. बता दें कि उन्होंने 47.2 ओवर में 91 रन देकर 6 विकेट झटके. उनके अलावा भारत की ओर से शमी को 2 विकेट मिले, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल को 1-1 विकेट मिला.

तोड़ा कुंबले का रिकॉर्ड
अश्विन ने इसके अलावा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का भी कारनामा किया है. इस ट्रॉफी में उनके नाम अब 22 मैचों में 113 विकेट हो गए हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन के नाम भी इस ट्रॉफी में 113विकेट ही हैं. लेकिन उन्होंने इसके लिए 26 मैच खेले. वहीं अश्विन ने अनिल कुंबले को भी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है. कुंबले के नाम 20 मुकाबलों में कुल 111 विकेट दर्ज हैं. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

* 15 चौके और 3 छक्के, केवल इतनी गेंदों में ठोक डाला शतक, बाबर आजम ने PSL में गेंदबाजों की कुटाई कर रच दिया इतिहास
* 'ओपनिंग पार्टनर के तौर कोहली और धोनी में से किसे चुनेंगे', एलिस पेरी के जवाब ने लूटी महफिल

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Transgender Operation पर लगेगी रोक - Donald Trump | Los Angeles Fire: 50,000 लोगों पर मंडराया खतरा
Topics mentioned in this article