DC vs LSG: आशुतोष शर्मा का तूफानी कारनामा, IPL में रचा इतिहास, यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ मचाई खलबली

Ashutosh Sharma record in IPL : आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को शानदार जीत दिला दी. आशुतोष शर्मा को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Ashutosh Sharma, DC vs LSG:

Ashutosh Sharma record: आईपीएल 2025 के चौथे मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC vs LSG) ने इतिहास रच दिया और लखनऊ सुपरजायंट्स को एक विकेट से हरा दिया. दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा ने मैच पलटने वाली पारी खेली, आशुतोष की पारी के दम पर ही दिल्ली ने आखिरी में एक विकेट से जीत हासिल करने में सफल हो गई. आशुतोष ने 31 गेंद पर 66 रन की पारी खेली. अपनी पारी में आशुतोष शर्मा ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए. आशुतोष ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगाकर दिल्ली को शानदार जीत दिला दी. आशुतोष शर्मा को उनकी आतिशी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया. एक समय दिल्ली के पांच विकेट 65 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद आशुतोष (Ashutosh Sharma) बैटिंग करने आए. आशुतोष शर्मा ने विपराज निगम के साथ मिलकर दिल्ली की टीम के लिए जीत की उम्मीद जगी दी.

विपराज निगम ने 15 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. दोनों की पारी ने उम्मीद जगा की थी. आखिरी में आशुतोष ने अंत तक बल्लेबाजी कर दिल्ली कैपिटल्स को एक यादगार जीत दिला दी. वहीं, 66 रन की तूफानी पारी खेलकर आशुतोष ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया. 

आशुतोष आईपीएल में  दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नंबर 7 या उससे नीचली क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने अक्षर पटेल और क्रिस मॉरिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अक्षऱ पटेल ने 2023 के आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलते हुए नंबर 7 पर 54 रन की पारी खेली थी. 

Advertisement

IPL में एक पारी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए 7 या उससे निचली क्रम के बल्लेबाजी क्रम पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बललेबाज (Highest score for DC at 7 or lower in an innings in IPL)

Advertisement

66* - आशुतोष शर्मा Vs  LSG, 2025*
54 - अक्षर पटेल Vs MI, 2023
52* - क्रिस मॉरिस Vs MI, 2017
51 - अमन खान Vs GT, 2023

Advertisement

इसके अलावा आशुतोष आईपीएल में फल रन चेज में नंबर 7 या उससे निचले क्रम के बल्लेबाज की ओर से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने आंद्रे रसेल की बराबरी कर ली है और साथ ही यूसुफ पठान के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 

Advertisement

आईपीएल में सफल रन चेज में नंबर 7 या उससे निचले क्रम के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया बेस्ट स्कोर

68(30) - ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस, वानखेड़े, 2018
66*(31) - आशुतोष शर्मा बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, विशाखापत्तनम, 2025
66(36) - आंद्रे रसेल बनाम किंग्स इलेवन पंजाब, पुणे, 2015
62*(30) - यूसुफ पठान बनाम दिल्ली डेयरडेविल्स, सेंचुरियन, 2009
56*(15) - पैट कमिंस बनाम मुंबई इंडियंस, पुणे, 2022

वहीं, आईपीएल में दिल्ली के लिए डेब्यू मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले आशुतोष छठे खिलाड़ी भी बन गए हैं. 

IPL इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स के डेब्यू पर प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the Match on Delhi Capitals debut in IPL history)

फरवीज महारूफ Vs RR, दिल्ली, 2008
केदार जाधव Vs RCB, बेंगलुरु, 2010
जेसन रॉय Vs MU, वानखेड़े, 2018
मार्कस स्टोइनिस Vs PBKS, दुबई, 2020
कुलदीप यादव Vs MI, ब्रेबोर्न, 2022
आशुतोष शर्मा Vs LSG, विजाग, 2025*

मैच की बात करें लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी की थी और 209 रन बनाए थे जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैच को जीत लिया. आशुतोष को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. 

Featured Video Of The Day
Eid ul Fitr 2025: जरूर सुनें ईद मानाने Pakitsan से India आए इस शख्स की बात | Eid 2025 Celebration