IND vs BAN: अश्विन ने रचा इतिहास, वसीम अकरम को पछाड़ कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Ravichandran Ashwin record in WTC 2023-25, भारत की जीत में अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने. अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है

Advertisement
Read Time: 4 mins
A

Ravichandran Ashwin in WTC 2023-25: कानपुर टेस्ट मैच (IND vs BAN Kanpur Test Match) में भारत ने 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत की जीत में अश्विन को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच बने. अश्विन ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले गेंदबाज बन गए हैं, ऐसा कर अश्विन ने मुरलीधरन की बराबरी कर ली है. मुरली ने भी अपने टेस्ट करियर में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने में कामयाबी हासिल की थी. 

टेस्ट में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ अवॉर्ड्स

11 - आर अश्विन*

11 - एम मुरलीधरन

9 - जे कैलिस

8 - आर हैडली

8 - इमरान खान

8 - वार्न

अश्विन WTC 2023-24 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बता दें कि अश्विन अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के सर्किल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर अश्विन ने जोश हेजलवुड को पछाड़ा गिया है. हेजलवुड ने WTC 23-25 में कुल 51 विकेट अबतक चटकाए हैं. वहीं अब अश्विन के नाम 53 विकेट दर्ज हो गए हैं. (Most Wicket in WTC 23-25)

अश्विन ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

इसके अलावा अश्विन दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम WTC की तीनों चक्र में 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो. 

Advertisement

रविचंद्रन अश्विन का WTC में परफॉर्मेंस
पहला चक्र: 14 मैच, 71 विकेट, पारी में बेस्ट प्रदर्शन- 7/145
दूसरा चक्र: 13 मैच, 61 विकेट, पारी में बेस्ट प्रदर्शन- 6/91
तीसरा चक्र: 10* मैच, 52* विकेट, पारी में बेस्ट प्रदर्शन- 7/71

Advertisement

WTC के इतिहास में अबतक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया)- 187
रविचंद्रन अश्विन (भारत)- 183*
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया)- 175
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 147
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड)- 134

वसीम अकरम से निकले आगे

इसके अलाव अश्विन एशिया में खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा 3+ विकेट हॉल करने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. ऐसा कर अश्विन ने वसीम अकरम को पछाड़ दिया है. अश्विन ने एशिया में अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 बार 3  प्लस विकेट हॉल करने में सफल हो गए हैं. वहीं, कुंबले ने अपने करियर में 102 बार ऐसा कारनामा किया है. 

Advertisement

इंटरनेशनल क्रिकेट में एशिया में सबसे ज़्यादा 3+ विकेट हॉल

167 - मुथैया मुरलीधरन

102 - अनिल कुंबले

100 - रविचंद्रन अश्विन

76 - वसीम अकरम

74 - रंगना हेराथ

ऐसे आउट हुए मोमिनुल हक

अश्विन की लेग स्टंप पर गुड लेंथ गेंद थी  लेग साइड पर शॉट मारने की कोशिश में गेंद ने बल्ले का टॉप ऐज लिया और सीधा लेग स्लिप में खड़े केएल राहुल के पास चली गई. राहुल ने आसान सा कैच लपककर मोमिनुल को पवेलियन भेज दिया है. 

Advertisement

रोहित की कप्तानी से गदगद हुए सुनील गावस्कर 

जब अश्विन ने पहली पारी के शतकवीर मोमिनुल को गेल स्लिप में कैच आउट कराया तो भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए रोहित शर्मा की तारीफ की, गावस्कर ने कहा, "रोहित शर्मा की कप्तानी शानदार रही. वह पूरी तरह से श्रेय के हकदार हैं, उन्होंने मोमिनुल जैसे खिलाड़ी के लिए लेग स्लिप लगाई, जो स्वीप शॉट बहुत खेलते हैं."

बता दें कि कानपुर टेस्ट मैच में पहले तीन दिन बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाया था. पहले दिन केवल 35 ओवर का ही खेल हो सका था. उसके बाद दूसरे और तीसरे दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. वहीं, चौथे दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 233 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने पहली पारी में 285 रन बनाकर पारी की घोषणा कर दी थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर 52 रन की बढ़त बनाई थी. 

बता  दें कि भारत को बांग्लादेश ने 95 रनों का टारगेट दिया है. बांग्लादेश की दूसरी पारी में बुमराह 3, अश्विन 3 और जडेजा 3 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेश की टीम दूसरी पारी में केवल 146 रन बनाकर आउट हो गई. 

Featured Video Of The Day
Haryana Assembly Elections से पहले गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल, जेल से आएगा बाहर
Topics mentioned in this article